मैनपुरी में सपा उम्मीदवार डिंपल यादव बीजेपी के प्रत्याशी रघुराज शाक्य से आगे
यूपी उपचुनाव: यूपी उपचुनाव: उत्तर प्रदेश में भी उपचुनाव की मतगणना चल रही है। उपचुनाव में सबसे ज्यादा चर्चा मैनपुरी सीट की हो रही है। जहां फिलहाल डिंपल यादव रघुराज शाक्य से आगे चल रही है। अभी काउंटिंग का दौर जारी है।
गौरतलब है कि गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी उपचुनाव हुए। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद खाली हुई इस सीट पर अखिलेश यादव ने अपनी पत्नी डिंपल यादव को प्रत्याशी बनाया। वहीं बीजेपी ने भी डिंपल यादव को कड़ी टक्कर देने के लिए रघुराज शाक्य को उम्मीदवार बनाया। मतगणना में जरूर डिपंल यादव आगे चल रही हैं। लेकिन
देखना है कि मुलायम सिंह यादव की सहानुभूति लहर डिंपल के पक्ष में जाएगी या शाक्य के माध्यम से बीजेपी इस चुनाव की जीत को अपने पक्ष में करेगी।
वहीं मैनपुरी के साथ ही रामपुर, खतैली जैसी सीटों पर भी आज मतगणना चल रही है। हालांकि चुनाव में मतदान के दौरान अखिलेश और डिंपल ने जरूर वोटिंग के दिन बीजेपी पर मशीनरी के दुरुपयोग का आरोप लगाया था, लेकिन बीजेपी की ओर से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा के आरोपों का करारा जवाब दिया था। मैनपुरी की लड़ाई दोनों पार्टियों के लिए बेचैनी का विषय है।
सपा के लिए मुलायम सिंह यादव की सहानुभूति लहर
समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जिस तरह से अपनी पत्नी डिंपल को मैदान में उतारा है और हाल ही में चाचा शिवपाल यादव ने भी अपनी बहू के लिए प्रचार में जितना जोर लगाया है, उससे सपा इस बात पर आश्वस्त है कि मैनपुरी चुनाव का परिणाम उनके पक्ष में जाए। फिलहाल डिंपल अपने प्रतिद्वंद्वी से बगे चल रही हैं। मुलायम सिंह यादव जिनका यूपी की राजनीति में बड़ा कद था। उनके निधन के बाद सहानुभूति की लहर का असर भी है।