01 November, 2024 (Friday)

सपा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का जवाब- अपनी सोच के अनुरूप अफसरों को धमकी दे रहे अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब उत्तर प्रदेश सरकार के साथ ही भारतीय जनता पार्टी संगठन ने भी दिया है। प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने बयान जारी कर कहा कि पंचायत चुनाव में बाहुबल और धनबल का प्रयोग सपा सरकार में होता था। जब बीडीसी सदस्यों और प्रत्याशियों का अपहरण कर लिया जाता था और खून की होली खेली जाती थी। स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रदेश में पंचायत चुनाव पारदर्शी, व्यवस्थित और शांतिपूर्ण ढंग से हुए हैं, लेकिन विपक्ष जनादेश का सम्मान करने के बजाय अपनी हार से बौखलाहट में आधारहीन बातें कर रहा है।

यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने पंचायत चुनाव में भी अपनी हार से कोई सबक नहीं लिया है, इसीलिए अपनी कार्य संस्कृति और सोच के अनुरूप अखिलेश यादव अधिकारियों को धमकी देते हुए उनकी सूची बनाने व सपा सरकार बनने पर कार्रवाई की धमकी दे रहे हैं, लेकिन उनका यह सपना सच साबित नहीं होगा। उनको समझना चाहिए की प्रदेश की जनता का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के साथ है और लगातार बना रहेगा। सपा अध्यक्ष द्वारा प्रदेश में रोजगार और विकास को लेकर दिए गए बयान को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि वे अपनी हार से हताश और निराश हैं, इसलिए अनर्गल प्रलाप कर रहे हैं।

बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष के बाद ब्लाक प्रमुख चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को मिली करारी हार के बाद रविवार को अखिलेश यादव ने प्रदेश मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि सिर्फ ब्लाक प्रमुख चुनाव जीतने के लिए बहनों के कपड़े तक छीन लिए। एसपी सिटी जैसे अधिकारी को थप्पड़ मारे गए। पत्रकारों को पीटा गया। गोरखपुर सहित कई जिलों में सपा प्रत्याशियों के नामांकन पत्र छीनकर फाड़ दिए गए। कार्यकर्ताओं को मारा-पीटा गया। फर्जी मुकदमे लगाए, घर तक तोड़ने की धमकी दी। तमाम घटनाओं की तस्वीर और रिकार्डिंग सामने आ चुकी हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि पंचायत चुनाव में सीमा लांघने वाले अफसरों की सूची तैयार है। सपा की सरकार बनते ही उन पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना से हुई मौतों का आडिट भी कराएंगे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *