25 November, 2024 (Monday)

Southern Railway: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के इच्छुक तुरंत करें आवेदन, आज बंद हो जाएगी पंजीकरण विंडो

Southern Railway: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास आज आवेदन करने का आखिरी मौका है। दो हजार से अधिक पदों पर दक्षिण रेलवे ने अप्रेंटिस की भर्ती निकाली है। चयनित उम्मीदवारों को स्टाइपेंड भी दिया जाएगा।  रेलवे में अप्रेंटिस करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को दक्षिण रेलवे की आधिकारिक उम्मीदवार sr.indianrailways.gov.in पर जाकर अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। बता दें कि दक्षिण रेलवे दो हजार से अधिक पदों पर उम्मीदवारों को अप्रेंटिस का मौका दे रहा है। इसके लिए उम्मीदवार आज ही आवेदन करें। आज शाम तक वेबसाइट बंद हो जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ संस्थान से 10वीं/ 12वीं/ संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट प्राप्त किया हो।

आयु सीमा: अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 15 वर्ष होनी चाहिए। वहीं ऊपरी आयु फ्रेशर्स के लिए 22 वर्ष और एक्स ITI और MLT के लिए 24 वर्ष तय की गई है। हालांकि ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया: दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों का चयन 10वीं और आईटीआई में मिले अंकों की मेरिट के आधार पर किया जाएगा। मेरिट तैयार होने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट होगा।

आवेदन शुल्क
दक्षिण रेलवे में अप्रेंटिस के लिए आवेदन करने वाले सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस के उम्मीदवारों को 100 रुपये देना हौगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि-शुल्क है।

स्टाइपेंड: अप्रेंटिस के लिए चयनित होने वाले उम्मीदवारों को रेलवे के नियमानुसार स्टाइपेंड दिया जाएगा।

रेलवे में अप्रेंटिस के लिए ऐसे करें आवेदन :

  • दक्षिण रेलवे के दो हजार से अधिक अप्रेंटिस के पदों के लिए आवेदन करने के लिए  उम्मीदवारों को इन चरणो को फॉलो करना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट sr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • पॉप अप में अप्रेंटिसशिप के लिंक पर क्लिक करें।
  • Click here for Apply Online लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन कर लें।
  • अब लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स भरें और फॉर्म पूरा करें।
  • फीस जमा करके फॉर्म सब्मिट कर दें।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *