07 November, 2024 (Thursday)

Sonu Sood ने अवैध निर्माण मामले में सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका, ट्विटर पर लिखा ये पोस्ट

आवासीय इमारत में अवैध निर्माण को लेकर बीएमसी के नोटिस के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा खटखटाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने अपनी याचिका वापस ले ली है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई पर दी गई जानकारी के मुताबिक चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया शरद अरविंद की तीन जजों वाली बेंच की मौजूदगी में आज सोनू सूद की याचिका पर सुनवाई की गई जिसके बाद एक्टर ने अपनी याचिका वापस ले ली।

खबरों की मानें सोनू सूद ने बीएमसी के साथ बातचीत कर के मामले का हल निकालने पहल की है। एक्टर ने वकील मुकुल रोहतागी ने कोर्ट में कहा कि वो अदालत के बाहर ही बीएमएसी के साथ बातचीत कर के इस मामले का हल निकल लेंगे। कोर्ट ने इस पर खुशी जताते हुए बीएमसी को आदेश दिया है कि कोर्ट के बाहर आपसी सहमति से मामला हल होने तक वो सूद के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई ना करें।

आपको बता दें कि सोनू सूद को हाल ही में बीएमसी की तरफ से एक नोटिस भेजा गया था जिसमें उनके जुहू स्थित घर में अवैध निर्माण को लेकर बात कही गई थी। इसके बाद सोनू सूद ने मुंबई में इस मामले में याचिका दायर कर रिलीफ की मांग की थी। हालांकि उच्च न्यायालय ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी। उसके बाद सोनू सूद ने हाईकोर्ट का रुख किया था। जिसपर आज सुनवाई की गई और सुनवाई के बाद एक्टर ने अपनी याचिका वापस ले ली।

इसक फैसले के बाद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा है जिसमें एक्टर ने लिखा है जिसमें उन्होंने लिखा ये विश्वास दिखाया है कि ‘न्याय की जीत होगी’। अपने पोस्ट में एक्टर ने लिखा, ‘माननीय सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकार मुझे ताज़ा हवा में सांस लेने की अनुमति दी। काम हमेशा लीगल तरीके से किया गया, लेकिन इसे पेश गलत किया गया। मुझे हमारी न्याय व्यवस्था पूरा भरोसा है मैं हमेशा कानूने के दायरे में रहकर काम करता हूं। मैंने हमेशा बिजनेस भी सही तरीके से किया, हर उस तरीके की परमिशन ली और क्लियरेंस लिया जो कानूनी रूप से जरूरी है। दुर्भाग्य से, कुछ लोगों ने मेरी छवि खराब करने की कोशिश की। मैं उन लोगों से इस मामले से दूर करने का अनुराध करता हूं तो ख़ुद को सोशल एक्टिविस्ट दिखाते हैं पर होते नहीं हैं’। इसके बाद एक्टर ने अपनी सभी वकीलों को धन्यवाद दिया है जो लगातार उनके सपोर्ट में खड़े थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *