06 November, 2024 (Wednesday)

Sonu Sood ने सड़क किनारे लगे फूड सेंटर से खाया खाना, फैन्स ने कही ये बात

बॉलीवुड स्टार सोनू सूद ने हैदराबाद में अपने फैन को शानदार सरप्राइज दिया है। सोनू सूद ने अपने फैन अनिल कुमार के फास्ट फूड सेंटर पर अचानक पहुंचकर उनको चौका दिया। बता दें कि लॉकडाउन में सोनू सूद की सेवाओं से प्रेरित होकर, अनिल ने हैदराबाद के बेगमपेट इलाके में एक फास्ट फूड सेंटर खोला और उसका नाम लक्ष्मी सोनू सूद रख दिया। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के द्वारा सोनू सूद तक पहुंच गई और उन्होंने इस फास्ट फूड सेंटर पर पहुंचकर अनिल कुमार को चौका दिया। वहीं अभिनेता सोनू सूद ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘मैंने सोशल मीडिया पर इस स्टाल के बारे में देखा था और जिसके बाद मैंने यहां आने का फैसला किया। मैंने खुद यहां के फ्राइड राइस का स्वाद चखा है जो कि काफी टेस्टी है।’

बता दें कि सोनू सूद को जरूरतमंदों की मदद करने के लिए जाना जाता है। वहीं सिद्दीपेट में कुछ लोग मंदिर में उनकी मुर्ती लगाकर पूजा भी करते हैं। इस पर सोनू सूद ने कहा, ‘सिद्दीपेट के लोगों का धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे इतना प्यार किया लेकिन मैं एक आम इंसान हूं आप सभी लोगों की तो इस लिए मेरी पूजा ना करें, और में वहां उन लोगों से भी मिलने के लिए जाऊंगा।’ वहीं फास्ट फूड सेंटर मालिक अनिल ने सोनू की यात्रा से उत्साहित होकर कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि सोनू सूद मेरे स्टॉल पर आ जाएंगे। मैं बहुत खुश हूं, और मेरा काम उनके नाम के साथ काफी अच्छा चल रहा है। काफी लोग आते हैं जो केवल और केवल सोनू के सर के नाम की वजह से आते हैं।’

वहीं सोनू सूद को कोरोनावायरस के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान कई प्रवासी मजदूरों को उऩके घर पहुंचाने के लिए ‘यूनाइटेड नेशन्स डेवलपमेंट प्रोग्राम द्वारा प्रतिष्ठित एसडीजी स्पेशल ह्यूमैनीटेरीयन एक्शन अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया था। सोनू सूद ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म शहिदे-ए-आजम से की थी। जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने युवा, चंद्रमुखी, सिंह इज किंग, जोधा अकबर जैसी फिल्मों में कई अहम किरदार निभाएं हैं।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *