07 April, 2025 (Monday)

सोनिया गांधी का तंज- मोदी सरकार ने उड़ाया था मनरेगा का मजाक, भाजपा ने किया पलटवार

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को लोकसभा में मनरेगा के बजट में कटौती का मुद्दा उठाया। सोनिया गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला। वहीं, सोनिया गांधी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया। अनुराग ठाकुर ने सोनिया गांधी के सवालों का जवाब दिया है।

सोनिया गांधी ने कहा कि कुछ साल पहले कई लोगों ने महात्मा गांधी मनरेगा का मजाक उड़ाया था। उसी मनरेगा ने कोरोना और लाकडाउन में प्रभावित करोड़ों गरीबों को ठीक समय पर मदद करते हुए सरकार के बचाव में सकारात्मक भूमिका निभाई। फिर भी मनरेगा के लिए आवंटित बजट में लगातार कटौती की जा रही है।

2020 की तुलना में 35 फीसद कम हुआ मनरेगा का बजट

सोनिया गांधी ने आरोप लगाया कि साल 2020 की तुलना में मनरेगा के बजट में 35 फीसद की कटौती की गई है जबकि बेरोजगारी लगातार बढ़ रही है। बजट में कटौती से कामगारों के भुगतान में देरी होती है। सुप्रीम कोर्ट ने इसे बंधुआ मजदूरी माना है।

सोनिया गांधी की चार मांगें

सोनिया गांधी ने केंद्र सरकार से चार मांगें भी की हैं। सोनिया ने सरकार से मनरेगा के लिए उचित आवंटन किए जाने, काम के 15 दिनों के भीतर कामगारों को मजदूरी का भुगतान करने, मजदूरी भुगतान में देरी की स्थिति में कानूनी तौर पर मुआवजे का भुगतान और राज्यों की वार्षिक कार्य योजनाओं को बिना किसी देरी के तुरंत निर्धारित करने की मांग की है।

अनुराग ठाकुर ने किया पलटवार

वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोनिया गांधी पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा, 2013-14 तक यूपीए सरकार के कार्यकाल में मनरेगा का आवंटित बजट भी इस्तेमाल नहीं हुआ था। यहां तक कि 30 हजार करोड़ रुपये भी इस्तेमाल नहीं हुए थे, लेकिन संकट के समय में मोदी सरकार ने 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक के बजट का प्रावधान किया।

अनुराग ने आगे कहा कि यूपीए शासन के दौरान केवल भ्रष्टाचार के आंकड़े आते थे। हमने जियोटैगिंग शुरू की और इस पर काम किया। आज मनरेगा मजदूरों के खाते में एक बटन के क्लिक से पैसे आ जाते हैं। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाते खोले और मनरेगा मजदूरों का पैसा उनके खातों में ट्रांसफर किया।

कांग्रेस का प्रदर्शन

अनुराग ठाकुर के जवाब को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है। कांग्रेस सांसदों ने अनुराग ठाकुर का जमकर विरोध किया। उन्होंने सदन में प्रदर्शन भी किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *