13 April, 2025 (Sunday)

सौर ऊर्जा : एक वर्ष के बिजली बिल पर हुए खर्च में ही पांच साल तक मुफ्त में हो जाएगा घर रोशन

सौर ऊर्जा पर इस समय सरकार का बहुत जोर है। इसको बढ़ावा देने के लिए सरकार ने सब्सिडी की भी व्यवस्था कर रखी है लेकिन अभी जागरूकता के अभाव में इस ओर लोग उस रफ्तार से उन्मुख नहीं हो पा रहे हैं, जो सरकार की मंशा है। यदि सरकार की योजना पर ध्यान दें तो यह आम लोगों के लिए बहुत ही फायदे का सौदा है। सौर प्लांट पर केन्द्र और राज्य सरकार की सब्सिडी योजना को जोड़ लें तो पचास प्रतिशत राशि सब्सिडी के रूप में मिल जाती है। एक परिवार एक किलो वाट के घरेलू बिजली पर जितना एक साल में व्यय करता है, उतनी ही राशि के व्यय पर उसके घर में पांच साल की गारंटी के साथ सौर ऊर्जा प्लांट लग जाएगा।

 

यदि आपके घर में एक किलो वाट सोलर प्लांट लगाना है तो इसकी अनुमानित लागत 38 हजार रुपये आती है। इसमें केन्द्र सरकार द्वारा अनुदान 15,200 रुपये मिलता है। इसके साथ ही राज्य सरकार 15000 रुपये देती है अर्थात कुल मिलाकर 30,200 रुपये अनुदान राशि मिल जाती है। उपभोक्ता को इसमें मात्र 7800 रुपये व्यय करने होंगे। यदि सौर ऊर्जा से संचालित बिजली व्यवस्था घर में की जाती है तो बिजली कटने की झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी। यदि उपभोक्ता एक किलो वाट का घर में बिजली कनेक्शन लेते हैं तो एक साल में बिजली ही लगभग आठ हजार रुपये आ जाएगी अर्थात उपभोक्ता द्वारा व्यय किया गया रुपया एक साल में ही निकल जाता है।

 

इसी तरह यदि दो किलो वाट का सोलर प्लांट लगवाना है तो अनुमानित लागत 76,000 रुपये है। केन्द्र सरकार द्वारा इस पर सब्सिडी 30,400 मिलती है। वहीं राज्य सरकार इस पर 30,000 रुपये सब्सिडी देगी अर्थात कुल मिलाकर 60,400 रुपये सब्सिडी मिल जाएगा। उपभोक्ता को घर से मात्र 15,600 रुपये व्यय करने पर दो किलो वाट का बिजली सोलर प्लांट घर में तैयार हो जाएगा।

 

इस संबंध में बिजली विभाग के अभियंता संघ के महासचिव प्रभात सिंह का कहना है कि शासन की योजना का सबसे बड़ा लाभ अनुदान की अग्रिम व्यवस्था है। जब उपभोक्ता आन लाइन आवेदन करता है तो कंपनी को सरकार अनुदान राशि मुहैया करा देती है। इससे बाद में अनुदान आने का झझंट नहीं रहता। इससे उपभोक्ता को अपनी मूल राशि ही देनी होती है।

 

यह जरूर है कि सरकार द्वारा विकसित डवलपर्स या विक्रेता के यहां से ही उपभोक्ता को सोलर प्लांट लगवाना होगा, तभी सब्सिडी मिल सकती है। सोलर प्लांट लगने से एक बार के निवेश से आपको मुफ्त बिजली मिलती रहेगी। पांच साल तक कंपनी ही सोलर प्लांट का रख-रखाव करेगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *