23 November, 2024 (Saturday)

स्मृति ईरानी ने मणिपुर को 100 करोड़ का स्टार्टअप फंड देने का किया ऐलान, कांग्रेस पर मणिपुर को एटीएम की तरह इस्तेमाल करने का लगाया आरोप

मणिपुर के चुनाव में अब कुछ ही दिन बाकी हैं, इसी के मद्देनजर पार्टियां जोर शोर से चुनाव प्रचार कर रही हैं। पार्टियों द्वारा नई-नई घोषणाएं की जा रहीं है। इसी बीच आज केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मणिपुर में स्टार्टअप्स के लिए अलग से फंड बनाने की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने भारत में 60,000 स्टार्टअप के निर्माण को बढ़ावा दिया है।

100 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनेगा

स्मृति ने वादा करते हुए कहा कि यदि भाजपा राज्य में सरकार बनाती है तो वह मणिपुर में स्टार्टअप्स के लिए 100 करोड़ रुपये का कॉर्पस फंड बनाएगी। बता दें कि शुक्रवार को स्मृति ईरानी मणिपुर में बीजेपी उम्मीदवार ओकराम हेनरी सिंह के लिए प्रचार कर रहीं थी। उन्होंने इस दौरान भाजपा के पिछले सात वर्षों के कार्य भी गिनवाए।

राहुल गांधी पर किया हमला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि क्या राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी ने देश में कम से कम 60 स्टार्टअप के निर्माण के लिए माहौल बनाने का प्रबंधन किया। उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के परिवार ने मणिपुर को एटीएम के रूप में इस्तेमाल किया लेकिन पीएम मोदी ने किसान सम्मान निधि योजना शुरू की जिसके तहत 11 करोड़ किसानों को हर साल 6,000 रुपये दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा फिर से सत्ता में आई तो किसानों को अतिरिक्त 2000 रुपये देगी। मुफ्त की घोषणाओं की सूची बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि 18 वर्ष की आयु प्राप्त करने वालों को मुफ्त लैपटाप सरकार देगी और जो किशोर कॉलेज जाना चाहते हैं और जो लड़कियां आगे की पढ़ाई करना चाहती हैं उन्हें मुफ्त स्कूटी मिलेगी। गौरतलब है कि मणिपुर में चुनाव 28 फरवरी और 5 मार्च को होंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *