Mivi ने लांच की सस्ती कीमत में शानदार फीचर्स वाली स्मार्टवॉच, जानिये फीचर्स और कीमत
नई दिल्ली, टेक डेस्क। भारतीय कंपनी Mivi ने अपनी नई स्मार्टवॉच Mivi Model E लॉन्च कर दी है। बड़ी बात यह है कि कंपनी ने इस घड़ी को कम कीमत में भी कई फीचर्स के साथ बाज़ार में उतारा है। कंपनी ने इसे IP68 की रेटिंग भी दी है जो इसे एक वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच बनाती है। मिवी ने इस नई स्मार्टवॉच को नीले, हरे, गुलाबी,लाल,ब्लैक और ग्रे जैसे 6 रंगों के साथ पेश किया है।
Mivi Model E के फीचर्स
मिवी की नई स्मार्टवॉच में 1.69 इंच की HD टच-स्क्रीन मिलती है। इस घड़ी में 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। कंपनी ने इस स्मार्टवॉच में 200 mAh की बैटरी लगाई है। कंपनी के अनुसार यह वॉच एक बार चार्ज करने पर 5 से 7 दिन की बैटरी लाइफ दे सकती है।
स्मार्टवॉच में मौजूद हेल्थ फीचर्स पर ध्यान दें, तो इस वॉच में महिला यूजर्स को ध्यान में रखते हुए मैनस्ट्रुअल साइकल ट्रैकिंग (menstrual cycle tracking) फीचर भी दिया गया है। इसके अलावा इस स्मार्टवॉच में कंपनी ने स्लीप मॉनिटरिंग, हार्ट-रेट ब्लड प्रेशर, स्टेप काउंट्स,ऑक्सिजन सैचुरेशन और एक्सरसाइज डेटा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। यूजर्स इस घड़ी के इन सभी फीचर्स को Mivi app के जरिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके अलावा स्मार्टवॉच के जरिए आपको म्यूजिक कंट्रोल, मैसेज नोटिफिकेशन, अलार्म और मौसम का हाल जानने से संबंधित फीचर्स दिए गए हैं। यह वॉच 28 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट करती है। कंपनी ने इसे IP68 की रेटिंग भी दी है जो इसे एक वाटर रेसिस्टेंट स्मार्टवॉच बनाती है।
Mivi Model E की कीमत और उपलब्धता
Mivi Model E स्मार्टवॉच की कीमत कंपनी ने 1,299 रुपये रखी है। इस वॉच को ग्राहक Flipkart के साथ कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी खरीद सकते हैं।