17 November, 2024 (Sunday)

Airtel, Paytm और Jio के बाद अब VI App से बुक कर सकते हैं Covid 19 वैक्सीन स्लॉट, यहां जानिए कैसे

देश में Covid 19 वैक्सीनेशन को आसान बनाने के लिए भारत सरकार ने एक CoWIN ऐप की पेशकश की थी, जिसके जरिए लोग वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं| लेकिन, एक ऐप होने की वजह से कभी-कभी स्लॉट बुक करने में दिक्कत भी होती है जब एक बार में ज्यादा संख्या में लोग स्लॉट बुक करते हैं|

इस प्रोसेस को आसान बनाने के लिए सरकारी ऐप ने अपने प्लेटफॉर्म पर कई प्राइवेट ऐप्स को जोड़ने की अनुमति दे दी थी| जिसके जरिए यूजर्स आसानी अपना वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं| इसकी शुरुआत करने वाला सबसे पहला पेमेंट ऐप Paytm था. इसके अलावा, Eka Care App, HealthyfyMe, Reliance MyJio, Airtel Thanks App और PhonePe ऐप्स के जरिए भी यूजर्स को वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकते हैं|

उसी के साथ, VI ने अब अपने ग्राहकों को ऑफिशियल ऐप के माध्यम से COVID-19 वैक्सीन स्लॉट बुक करने की सर्विस दे रहा है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने अपने प्लेटफॉर्म को CoWIN ऐप के साथ इंटीग्रेट किया है। यूजर्स VI ऐप के जरिए वैक्सीन स्लॉट सर्च कर सकेंगे, लेकिन फाइनल प्रोसेस सरकार के CoWIN प्लेटफॉर्म पर ही पूरा किया जाएगा।

VI ऐप में कुछ फिल्टर भी शामिल हैं, ताकि यूजर्स Age ग्रुप, वैक्सीन का नाम और वैक्सीन के जुड़ी दूसरी जानकारी के बारे में जान सकते हैं| VI के प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ग्राहक VI App का इस्तेमाल करके वैक्सीन स्लॉट बुक कर सकेंगे, जो Android और iOS दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

आईए जानते हैं आप Paytm, Airtel, JIO और VI App के जरिए कैसे करें वैक्सीन स्लॉट बुक

VI App पर वैक्सीन स्लॉट कैसे बुक करें

  • स्मार्टफोन पर VI ऐप खोलें और “Get Yourself Vaccinated Today” पोस्टर ढूंढें। यह पोस्टर आपको स्क्रीन के निचले हिस्से में मिलेगा। उस पोस्टर को खोजने के लिए आपको दाईं ओर स्वाइप करना होगा।
  • एक बार जब आपको पोस्टर मिल जाए, तो उस पर क्लिक करें। आपको एक पेज मिलेगा जो आपको अपने राज्य और जिला एंटर करने के लिए कहेगा। या फिर  आप अपने क्षेत्र में वैक्सीन स्लॉट सर्च करने के लिए पिन कोड भी दर्ज कर सकते हैं।
  • ऐप तब उपलब्ध सभी वैक्सीन स्लॉट दिखाएगा। आप फ़िल्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे –  age 18-44/ age 45+, dose 1/ dose 2, Covishield/ Covaxin/ Sputnik V और paid/ free.
  • एक बार फ़िल्टर का सिलेक्ट करने के बाद  कर लेते हैं, तो आप COVID-19 वैक्सीन के लिए उपलब्ध स्लॉट खोजने के लिए डेट को ब्राउज़ कर सकते हैं।
  • अपने ऑप्शन चुनने के बाद “Book on CoWin” बटन पर टैप करें। इसके बाद, आपको फाइनल स्टेप के लिए CoWIN पोर्टल पर ले जाएगा।

Airtel ऐप पर वैक्सीन स्लॉट कैसे बुक करें

एयरटेल ने अपने एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App ) पर एक वैक्सीन फाइंडर टूल भी लॉन्च किया है, जिससे यूजर्स को उपलब्ध स्लॉट की सूचना मिल सके। यहां बताया गया है कि आप अपने आस-पास वैक्सीन स्लॉट खोजने के लिए टूल का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

  • एयरटेल थैंक्स ऐप खोलें
  • होम पेज पर दिखाई देने वाले पहले होरीजोन्टल स्क्रॉल बार में ‘वैक्सीन फाइंडर’ पर जाएं और उस पर क्लिक करें
  • अपना राज्य और जिला दर्ज करें
  • आयु 18+, Covishield, Covaxin, Sputnik V, और अन्य जैसे अपने फ़िल्टर चुनें
  • ‘Check Availability’ पर टैप करें
  • यह टूल अब आपको आपके क्षेत्र में तारीख के हिसाब से स्लॉट उपलब्धता दिखाएगा

Paytm ऐप पर वैक्सीन स्लॉट कैसे बुक करें

पेटीएम के ऐप में एक आसान वैक्सीन स्लॉट फाइंडर टूल (Vaccine Slot Finder Tool) है, जो न केवल यूजर्स को स्लॉट उपलब्धता की खोज करने देता है बल्कि स्लॉट खुलने पर आपको सूचित भी करता है और आपको स्लॉट बुक करने देता है। यहां पेटीएम वैक्सीन स्लॉट नोटिफायर टूल का इस्तेमाल करने का तरीका बताया गया है।

  • अपने स्मार्टफोन में Paytm ऐप खोलें
  • ‘फीचर्ड’ सेक्शन तक स्क्रॉल करें
  • ‘वैक्सीन फाइंडर’ ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अपना पिन कोड या जिला दर्ज करें
  • 18+ या 45+ आयु समूह का चयन करें, जैसा लागू हो
  • Covishield, Covaxin, और Sputnik V . में से अपनी पसंद के टीके का चयन करें
  • ‘Check Availability to see open slots’ चुनें
  • ऐप अब आपको आपके क्षेत्र में आस-पास के टीकाकरण केंद्र और उपलब्ध स्लॉट दिखाएगा
  • यदि आप उपलब्ध स्लॉट नहीं देखते हैं, तो आप ‘Notify me of available slots’ पर क्लिक कर सकते हैं और हर बार स्लॉट खुलने पर आपको एक सूचना मिलेगी।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *