SIM-Swap क्या है? इस फ्रॉड के जरिये आपका खाता तुरंत हो जाता है खाली, जानिए कैसे बचें
नई दिल्ली । तकनीक के आगे बढ़ने से काम आसान हो गया है, लेकिन बार लगता है कि क्या ये वरदान है या अभिशाप? मौजूदा दौर में लगभग हर किसी के पास स्मार्टफोन है, हम होटल बुकिंग, टिकट बुकिंग, बैंकिंग सेवाएं जैसी कई सुविधा स्मार्टफोन के जरिये उठा रहे हैं। स्मार्टफोन के जरिये सिम क्लोनिंग या सिम स्वैपिंग को भी अंजाम दिया जाता है। आखिर क्या है सिम क्लोनिंग या सिम स्वैपिंग, जानिए।
क्या है SIM Swap?: एक्सपर्ट जितेंद्र सोलंकी के अनुसार सिम स्वैप का मतलब सिम एक्सचेंज करना है। सिम क्लोनिंग या सिम स्वैपिंग के जरिये आसानी से साइबर क्राइम किया जा सकता है। फ्रॉड करने वाला व्यक्ति आपके सिम का डुप्लीकेट तैयार कर लेता है। जालसाज आपके फोन नंबर से एक नए सिम का रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं। इसके बाद आपका सिम बंद हो जाता है। फिर आपके नंबर पर रजिस्टर्ड हुए दूसरे नंबर पर जो OTP आता है उससे कोई भी आपके अकाउंट के पैसे खाली कर सकता है।