बीमारे कर्बला की याद में आयोजित मेडिकल कैंप में 300 मरीजों की जांच कर दी गई दवाएं हल्लौर के इमामिया मकतब मे नेशनल हॉस्पिटल डुमरियागंज के तत्वाधान में आयोजित मेडिकल कैंप में उमड़ी मरीजों की भारी भीड़
( सिद्धार्थनगर ),l डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम हल्लौर स्थित इमामिया मकतब में नेशनल हॉस्पिटल एंड मेटरनिटी सेंटर के बैनर तले शनिवार को बीमारे कर्बला की याद में फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन किया गयाl जिसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा 300 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवाएं वितरित की गईl मेडिकल कैंप सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक चलता रहाl कैंप में सर्जन डॉक्टर इम्तियाज अहमद ने कहा कि नेशनल हॉस्पिटल द्वारा समय-समय पर क्षेत्र में फ्री मेडिकल कैंप लगाकर गरीब असहाय लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाती हैl जिससे इलाज कराने में असमर्थ लोगों को राहत मिल सकेl उन्होंने कहा कि आज हल्लौर में आयोजित बीमारे कर्बला की याद में आयोजित मेडिकल कैंप में कुशल चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच पड़ताल कर उन्हें दवाइयां वितरित की गई हैl आगे भी नेशनल हॉस्पिटल द्वारा क्षेत्र में फ्री मेडिकल कैंप लगवाया जाएगाl
इस दौरान डॉक्टर इम्तियाज अहमद, डॉक्टर सबा, डॉक्टर इरफान, डॉक्टर लुकमान, डॉक्टर जावेद, डॉक्टर सलमान, समाजसेवी कैफी रिजवी, आसिफ रिजवी, आनंद, मुकीम, श्याम, शंम्मू रिजवी फरमान अल्वी, असगर अल्वी, जैईएम ,आदि मौजूद रहेl