अभिनव कोहली के आरोपों पर श्वेता तिवारी का जवाब, बोलीं- ‘कभी एक पैसे की मदद नहीं की’
श्वेता तिवारी इस वक्त ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में हिस्सा लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन शहर में हैं। बीते दिन अभिनव कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर कई वीडियो पोस्ट कर श्वेता पर गंभीर आरोप लगाए। अभिनव का कहना था कि वो उनके बेटे रेयांश को मुंबई के एक होटल में छोड़कर केपटाउन चली गई हैं। ऐसे में उनके बेटे की देखभाल करने वाला कोई नहीं है। अब श्वेता ने इस पूरे मामले पर अपना पक्ष रखा है।
अभिनव पर भड़कीं
एक इंटरव्यू में श्वेता ने कहा कि अभिनव को उनकी यात्रा के बारे में पता था। रेयांश उनके परिवार के पास सुरक्षित है। बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में श्वेता कहती हैं कि ‘मैंने अभिनव को फोन पर बताया था कि मैं केपटाउन जा रही हूं और रेयांश मेरे परिवार के साथ सुरक्षित है। मेरी मां, मेरे रिश्तेदार और पलक उसकी देखभाल करने के लिए हैं। साथ ही मैं शूट के दौरान भी हमेशा वीडियो कॉल के जरिए रेयांश से जुड़ी रहूंगी। मैंने अभिनव को सब कुछ बताया था और मैं फिर से हैरान हूं जब मैंने उसका वीडियो देखा।’
अभिनव के दावों को बताया गलत
श्वेता ने आगे कहा कि ‘मुझे वाकई इसके पीछे का एजेंडा समझ नहीं आ रहा है। हाईकोर्ट के आदेशानुसार वो हर रोज शाम को रेयांश से एक घंटा फोन पर बात करता है। असल में हाईकोर्ट के आदेश के तहत उसे केवल आधे घंटे बात करने की इजाजत है लेकिन वो करता है और हम कभी भी उसे रोकते नहीं है। वह दावा कर रहा है कि उसे नहीं पता कि उसका बच्चा कहा हैं और वह कैसा है।’
पैसे नहीं देने का आरोप
श्वेता चाहती थीं कि वो रेयांश, उसकी नैनी और अपनी मां को साथ में दक्षिण अफ्रीका लेकर जाएं लेकिन अभिनव ने मना किया। वह रेयांश की सुरक्षा को लेकर सारे इंतजाम करके आई हैं। वो कहती हैं कि अभिनव ऐसा है कि वो अपने बच्चे की परवरिश के लिए एक पैसा भी नहीं देता है।
View this post on Instagram
श्वेता पर अभिनव के आरोप
अभिनव ने कहा कि ‘श्वेता “खतरों के खिलाड़ी” के लिए दक्षिण अफ्रीका चली गई हैं। उन्होंने मुझसे अपने जाने के बारे में पूछा था तो मैंने उन्हें कोविड के हालात को देखते हुए मना किया था। वहां वो 12 घंटे काम करेंगी। मैंने कहा होटल में बच्चे को छोड़ने की जरूरत नहीं है मैं उसकी देखभाल करूंगा। अब वो दक्षिण अफ्रीका चली गई हैं लेकिन मेरा बच्चा कहां है? मैं पुलिस स्टेशन भी गया था लेकिन उन्होंने मुझसे कहा ईमेल करो, चाइल्ड वेलफेयर में जाओ।‘