बीजेपी प्रत्याशी पर शिवपाल का करारा हमला- मैंने रघुराज शाक्य की नौकरी लगवाई, मुझे ही धोखा दिया…
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी क्रम में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य पर बड़ा हमला करते हुए उन्हें विश्वासघाती बताया. शिवपाल ने कहा कि रघुराज सिंह शाक्य उनके शिष्य नहीं हैं. उन्होंने धोखा दिया और उन्हें बहू डिंपल यादव के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था.
अपने निर्वाचन इलाके जसवंतनगर के सरसई हेलू गांव में बहू और सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे शिवपाल यादव ने लोगों से बातचीत के दौरान कहा, ” मैंने रघुराज की नौकरी लगवाई. उन्हें दो बार सांसद और विधायक बनाया, लेकिन उन्होंने ही धोखा दिया. रघुराज अपने आपको मेरा शिष्य बताते हैं, लेकिन उन्होंने ही विश्वासघात किया.”
रघुराज पर लगाए ये आरोप
शिवपाल यादव ने आगे कहा कि रघुराज किसी भी शाक्य नेता को आगे बढ़ता नहीं देख सकते. उन्होंने कहा कि अभी हाल में सर्वेश शाक्य को हरवाने का काम रघुराज ने किया. शिवपाल ने कहा कि रघुराज ने हमारा साथ छोड़कर बीजेपी ज्वाइन कर ली. ऐसे छोड़कर तो चेला नहीं जाता है. बिना बताये इतना बड़ा कदम उठा लिया. जिसने उन्हें इस मुकाम पर पहुचाया, उसकी बहू के खिलाफ ही चुनाव लड़ने को तैयार हो गए? उन्हें बहू के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहिये. शिवपाल ने कहा कि बीजेपी में शामिल होने से पहले मैंने रघुराज को फोन किया तो बोले इलाज कराने जा रहे हैं. मैंने कहा लोहिया अस्पताल में मेरे जानकार डॉक्टर है, उनको फोन कर देते हैं, लेकिन दूसरे दिन बीजेपी में शामिल हो गए. रघुराज ने तो मुझे धोखा देने का काम किया.
इस दौरान शिवपाल यादव ने कहा कि अब पूरा परिवार एक है. मुलायम सिंह के निधन के बाद हो रहा यह उपचुनाव अब प्रतिष्ठा का सवाल है. शिवपाल ने कहा कि अब परिवार एक ही रहेगा. शिवपाल ने लोगों से हाथ जोड़कर निवेदन किया कि डिंपल यादव को भारी मतों से विजयी बनाएं.