01 November, 2024 (Friday)

शीतलपुर, जैथरा, मारहरा विकासखण्ड क्षेत्रों में कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का हुआ आयोजन विभागीय स्टॉल लगाकर किसान भाईयों को दी गई संचालित योजनाओं की जानकारी

एटा। किसान कल्याण मिशन के तहत किसान भाइयों की आय दुगनी करने के उद्देश्य से विकासखंड शीतलपुर क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय इण्टर कॉलेज मैंदान, मारहरा विकासखण्ड परिसर, जैथरा विकासखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत महात्मा गांधी इण्टर कॉलेज परिसर में विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। डीएम सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, सीडीओ अजय प्रकाश ने राजकीय इण्टर कॉलेज मैंदान में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी का मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। उन्होंने इस दौरान किसाना भाईयों को जागरूक करने के उद्देश्य से लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया।
डीएम, एसएसपी ने मेले को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा आगामी २०२२ तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति को घर देने का संकल्प लिया गया है, इसी क्रम में जनपद के ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गरीब व्यक्तियों का चिन्हांकन कर उन्हें आवास प्लस सूची में सम्मिलित किया गया है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने हेतु सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार की लाभार्थीपरक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, किसान भाईयों द्वारा मेले के माध्यम से स्टॉल पर जाकर योजनों की जानकारी ली जाए। इसके साथ ही नई तकनीक के साथ खेती करने एवं खेती के साथ-सथ पशुपालन पर भी जोर देने की आवश्यकता है। ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव शीघ्र होने हैं, इस हेतु किसी भी प्रकार का माहौल खराब करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।
सीडीओ अजय प्रकाश ने कहा कि मनरेगा द्वारा किसान भाईयों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित हैं, किसानों को उन योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई जाए। कृषि मेला एवं प्रदर्शनी में २१ लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए गए। इसके अलावा ०६ लाभार्थियों को केसीसी, ०६ लाभार्थियों को वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ३८३ लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, ०६ लाभार्थियों को बकरी शेड आदि से लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर डीडीओ एसएन सिंह कुशवाह, सीवीओ एसपी सिंह, सीडीपीओ एसपी पाण्डेय सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारीगण, कर्मचारीगण, भारी संख्या में किसान भाई आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *