23 November, 2024 (Saturday)

Share Market: लाल निशान पर शेयर बाजार, 188 अंक लुढ़का Sensex

आज हफ्ते के पहले दिन सोमवार को शेयर बाजार में बिकवाली का दौर नजर आ रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 188.76 अंक गिरकर 46,771.93 और निफ्टी 62.30 अंक लुढ़ककर 13,698.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

विश्लेषकों के अनुसार अवकाश के कारण कम कारोबार दिवस वाले सप्ताह के दौरान घरेलू बाजार में मुनाफावसूली भी देखने को मिल सकती है।
क्रिसमस के मौके पर शेयर बाजार और वित्तीय बाजार शुक्रवार को बंद रहेंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लि. के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने कहा, इस सप्ताह पर्याप्त नकदी, टीका जारी होने से जुड़ी सकारात्मक खबरें तथा अमेरिकी प्रोत्सोहन पैकेज को लेकर बढ़ती संभावना को देखते हुए बाजार में बढ़त का रुख रह सकता है। हालांकि इस सप्ताह से शुरू क्रिसमस अवकाश को देखते हुए मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता है। बाजार में मासिक वायदा एवं विकल्प खंड के अनुबंध समाप्त होने के कारण भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। जियोजीत फाइनेंशयिल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ”इस सप्ताह बाजार की नजर वैश्विक घटनाक्रमों पर होगी। आने वाले दिनों में अमेरिका में प्रोत्साहन पैकेज को लेकर निर्णय तथा ब्रेक्जिट समझौता देखने को मिल सकता है।

मुनाफावसूली से उतार-चढ़ाव की आशंका

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के निवेश प्रतिरूप पर भी निवेशकों की नजर होगी। बाजार में तेजी का एक प्रमुख कारण एफपीआई का निवेश रहा है। च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमित बगाडिया ने कहा, निवेशकों की नजर कोविड-19 से जुड़ी गतिविधियों, प्रोत्साहन पैकेज और ब्रेक्जिट सौदे पर होगी। सैमको सिक्योरिटीज की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निराली शाह ने कहा, ऐसा लगता है कि फिलहाल बजार पर तेजड़िये हावी हैं। हालांकि मुनाफावसूली से इनकार नहीं किया जा सकता है। पिछले सप्ताह बीएसई मानक सूचकांक 861.68 अंक यानी 1.86 प्रतिशत मजबूत हुआ।

शीर्ष आठ कंपनियों की पूंजी 1.25 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
बाजार में मजबूत रुख के बीच देश की शीर्ष 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ के बाजार पूंजीकरण में पिछले सप्ताह 1,25,229.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। एचडीएफसी, टीसीएस और बजाज फाइनेंस सर्वाधिक लाभ में रहीं। पिछले सप्ताह बीएसई मानक सूचकांक सेंसेक्स 861.68 अंक यानी 1.86 प्रतिशत मजबूत हुआ। केवल रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. और हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आयी। जबकि एचडीएफस बैंक, इन्फोसिस समेत शेष आठ कंपनियों की बाजार हैसियत बढ़ी है। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 29,700.13 करोड़ रुपये उछलकर 10,74,157.65 करोड़ रुपये पहुंच गया। बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 24,642.81 करोड़ रुपये बढ़कर 3,16,481.88 करोड़ रुपये पहुंच गया।

वहीं एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,996.69 करोड़ रुपये बढ़कर 7,77,119.60 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का एमकैप 11,376.62 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 5,06,777.66 करोड़ रुपये पर आ गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 5,622.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,85,870.02 करोड़ रुपये जबकि भारती एयरटेल का एमकैप 3,573.39 करोड़ रुपये बढ़कर 2,78,560.76 करोड़ रुपये रहा। आईसीआईसीआई बैंक का मूल्यांकन 1,324.16 करोड़ रुपये बढ़कर 3,56,853.67 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।इसके उलट, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 9,868.14 करोड़ रुपये घटकर 5,47,846.03 करोड़ रुपये तथा रिलांयस इंडस्ट्रीज का एमकैप 8,463.15 करोड़ रुपये कम होकर 12,62,975.08 करोड़ रुपये पर आ गया। बाजार हैसियत के हिसाब से रिलांयस इंडस्ट्रीज शीर्ष स्थान पर बनी रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय एयरटेल का स्थान रहा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *