Share Market खुलते ही धड़ाम, सेंसेक्स और निफ्टी में मचा हाहाकार!
यह हफ्ता शेयर बाजार के लिए अभी तक बेहतर नहीं होता दिख रहा है। पिछले दो दिनों से बाजार गिरावट के साथ खुल रहा है। आज भी यही स्थिति देखी गई। सेंसेक्स 42 प्वाइंट तो निफ्टी 11 अंको की गिरावट के साथ खुला। इसके साथ ही सेंसेक्स 60,990 और निफ्टी 18,846 तक चला गया। बता दें, कल लंबे समय के बाद शेयर बाजार मंगलवार को लंबी छलांग लगाने में कामयाब हुआ। बीएसई सेंसेक्स 600.42 अंक उछलकर एक बार फिर 61 हजार के पार निकल गया। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 600.42 अंक की तेजी के साथ 61,032.26 अंक पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी में भी अच्छी मजबूती देखने को मिली। एनएसई निफ्टी 151.95 अंक चढ़कर 17,922.85 अंक पर बंद हुआ।
बाजार के खेल का रिमोट कहीं और है
भारतीय शेयर बाजार में गिरावट को हवा वैश्विक बाजार से मिली। बता दें, भारतीय शेयर बाजार के लिए बीता हफ्ता भी काफी खराब रहा था। अडानी समूह की कंपनियों की पिटाई, विदेशी निवेशकों की जबर्दस्त बिकवाली और रिजर्व बैंक की पॉलिसी के चलते शेयर बाजार का मूड पूरे हफ्ते बनता और बिगड़ता रहा। ऐसे में आज तीन प्वाइंट्स में जान लेते हैं कि आज बाजार की दिशा किस तरफ रहने वाली है। दुनियाभर के मार्केट में आज कितनी बिकवाली देखने को मिलेगी।
कल आईटीसी के शेयरों में जबरदस्त तेजी
सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 3.31 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में रहा। इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और विप्रो में भी प्रमुख रूप से तेजी रही। दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में एनटीपीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, एलएंडटी, सन फार्मा, एशियन पेंट्स और मारुति शामिल हैं। एशिया के अन्य बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट , जापान का निक्की और दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में जबकि हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में रहे। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को बढ़त में रहे थे। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.67 प्रतिशत की गिरावट के साथ 86.03 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे। उन्होंने सोमवार को 1,322.39 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।