02 November, 2024 (Saturday)

शेयर बाजार में 1700 अंक की ताबड़तोड बढ़ोतरी, एक ही दिन में की बड़े नुकसान की भरपाई

Sensex ने मंगलवार को निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया। BSE का मेन इंडेक्‍स 1736 अंक चढ़कर 58,142 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 भी 509 अंक ऊपर 17352 के स्‍तर पर बंद हुआ। एलकेपी सिक्‍योरिटीज के रिसर्च हेड एस रंगनाथन ने कहा कि निवेशक दिनभर यह सोचते रह गए कि क्या वैश्विक स्‍तर पर टेंशन दूर हो गई है।

बीते दस महीनों में सोमवार की सबसे बड़ी एक दिनी गिरावट के बाद आज जब बाजार में कारोबार शुरू हुआ तो ऑटो, बैंक, आईटी और एफएमसीजी के नेतृत्व में हमने एक विशाल पुल बैक रैली की। निवेशकों ने अपने फायदे के लिए करेक्‍शन का इस्तेमाल किया, जिससे जनवरी के महीने के लिए निर्यात डेटा को प्रोत्साहित करने के बीच शॉर्ट कवरिंग शुरू हो गई।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च हेड विनोद नायर ने कहा कि उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम हो रहा है, जिससे वैश्विक इक्विटी में एक स्मार्ट रिकवरी हो रही है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण घरेलू बाजार पॉजिटिव नोट पर गए।

Sensex के 30 के 30 शेयरों में फायदा रहा। सबसे ज्‍यादा Bajaj Finance के शेयर 5 फीसद चढ़े। सबसे कम फायदे में Powergrid के शेयर रहे। इससे पहले सोमवार को बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्स 1,747 अंक गिर गया था, जबकि निफ्टी 17,000 के स्तर से नीचे आ गया था। इसकी वजह रूस-यूक्रेन के बीचे बढ़ते सैन्‍य तनाव ने वैश्विक स्तर पर निवेशकों को डरा दिया था।

कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट और विदेशी फंड की बिकवाली ने इस निगेटिव ट्रेंड में इजाफा किया। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,747.08 अंक या 3 प्रतिशत की गिरावट के साथ 56,405.84 पर बंद हुआ। यह 26 फरवरी, 2021 के बाद एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट थी। वहीं एनएसई का निफ्टी 531.95 अंक या 3.06 प्रतिशत गिरकर 16,842.80 पर बंद हुआ। इस साल पहली बार निफ्टी 17,000 स्तर से नीचे बंद हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *