22 November, 2024 (Friday)

Share Market: 44000 के पार खुला सेंसेक्स, बैंकिंग शेयरों में तेजी

कोविड-19 के टीके के सफल परीक्षण की खबर का असर आज बुधवार को साफ दिखाई दे रहा है। बीएसई का सेंसेक्स नई ऊंचाई के साथ 44,000 के पार खुला। सेंसेक्स 82.43 अंक उछलकर 44,035.14 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 22 अंकों की तेजी के साथ 12,896.50  के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

विदेशी कोषों की आवक जारी रहने और दूसरे एशियाई बाजारों से सकारात्मक संकेत मिलने से बाजार को बल मिला। इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स अपने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 44,051.66 को छूने के बाद 55.15 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 44,007.86 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 19.10 अंक या 0.15 प्रतिशत बढ़कर 12,893.30 पर पहुंच गया। शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 4,905.35 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की तेजी पावरग्रिड में देखने को मिली। इसके अलावा एसबीआई, एमएंडएम, एलएंडटी, इंडसइंड बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और ओएनजीसी में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था। दूसरी ओर एचयूएल, टाइटन, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और टीसीएस लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

मंगलवार को ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ सेंसेक्स

कल बीएसई का सेंसेक्स ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ। सेंसेक्स 314 अंकों की बढ़त के साथ 43,952 और निफ्टी करीब 94 अंकों की तेजी के साथ 12,874.20  के स्तर पर बंद हुआ। एक समय सेंसेक्स 315 अंकों की तेजी के साथ 44,161 के स्तर को छूू गया। पहली बार सेंसेक्स ने 44000 के रिकॉर्ड हाई स्तर को पार किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *