Reliance Jio का सबसे सस्ता 129 रुपये का प्रीपेड प्लान, 28 दिन की वैलिडिटी के साथ मिलेंगे ये फायदे
रिलायंस जियो (Reliance Jio) के पास अपने ग्राहकों के लिए 24 दिन से लेकर 1 साल तक की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान मौजूद है। जियो का सबसे सस्ता मोबाइल प्रीपेड प्लान 129 रुपये से शुरू है। आइए जानते हैं जियो के 200 रुपये से कम वाले प्लान के बारे में और इनमें कितना डेटा मिलता है।
जियो का 129 रुपये का प्लान
जियो के 129 रुपये वाले प्रीपेड पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस रिचार्ज पैक में 2 जीबी डेटा कुल डेटा मिलता है। 2 जीबी डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64केबीपीएस रह जाती है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड और अन्य नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट्स मिलते हैं।
जियो का 149 रुपये का प्लान
जियो के 149 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 24 दिन है। ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में रोजाना 1 जीबी डेटा यानी कुल 24 जीबी डेटा मिलता है। हर दिन मिलने वाले डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड घटकर 64 केबीपीएस रह जाती है। इसमें 100 एसएमएस भी ग्राहकों को फ्री मिलते हैं।
जियो का 199 रुपये का प्लान
जियो के 199 रुपये वाले रिचार्ज पैक की वैलिडिटी 28 दिन है। इस प्रीपेड पैक में जियो ग्राहकों को हर दिन 1.5 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 42 जीबी डेटा मिलता है। जियो नेटवर्क पर अनलिमिटेड जबकि नॉन-जियो नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 1 हजार मिनट मिल रहे हैं। हर दिन 100 एसएमएस भी फ्री हैं। जियो ऐप्स भी इस पैक में फ्री मिलते हैं।