Share Market: नए उच्चतम स्तर 43,593 पर बंद हुआ Sensex



आज फिर शेयर बाजार नए उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। बीएसई सेंसेक्स 316.02 अंक मजबूत होकर रिकार्ड 43,593.67 और एनएसई निफ्टी 118.05 अंक की बढ़त के साथ 12,749.15 के स्तर पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला बुधवार को लगातार आठवें कारोबारी सत्र में भी जारी रहा। आज फिर सेंसेक्स कोविड-19 के टीके के विकास में फाइजर की सफलता की खबरों के साथ वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच सेंसेक्स ने 310 अंकों की छलांग लगाई और 43,587 पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी 100 अंकों की तेजी के साथ 12,731 पर ट्रेड कर रहा है। आज फिर सेंसेक्स और निफ्टी नए में सर्वकालिक उच्चस्तर पर कारोबार कर रहे हैं।
कल सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ शेयर बाजार
कल बीएसई30 सेंसेक्स दिन में सर्वकालिक उच्चस्तर 43,316.44 अंक को छूने के बाद अंत में 680.22 अंक या 1.60 प्रतिशत की बढ़त के साथ 43,277.65 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 12,643.90 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद अंत में 170.05 अंक या 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,631.10 अंक पर बंद हुआ।