Share Market: अपने उच्चतम स्तर पर शेयर बाजार, 45850 के पार Sensex



आज बुधवार को शेयर बाजार अपने उच्चतम स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीएसई का सेंसेक्स 257 अंकों को तेजी के साथ 45,866.13 और निफ्टी 76 अंकों की छलांग लगाकर 13,469.20 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अब तक के उच्चतम स्तर पर आज शेयर बाजार बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 181.54 अंक की बढ़त के साथ 45,608.51 अंक और एनएसई निफ्टी 37.20 अंक मजबूत होकर 13,392.95 के अब तक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ।