23 November, 2024 (Saturday)

Share Market: गुरु नानक जयंती के कारण आज बंद रहेंगे शेयर बाजार

आज सोमवार को गुरु नानक जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय शेयर, बांड और मुद्रा बाजार बंद रहेंगे। बीते सप्ताह वॉल स्ट्रीट के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचने के बावजूद सोमवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख रहा। कोविड-19 के टीके से जुड़ी अच्छी खबरों तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुधार की उम्मीद के बीच वॉल स्ट्रीट ऊंचाई पर पहुंचा था। जापान का बेंचमार्क निक्की-225 शुरुआती कारोबार में मात्र 0.1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 26,657.18 अंक पर था।

शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में मिलाजुला रुख

अन्य बाजारों ने अपना शुरुआती लाभ गंवा दिया और वे नुकसान में कारोबार कर रहे थे। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी 0.3 प्रतिशत के नुकसान से 2,624.86 अंक पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स -200 0.8 प्रतिशत टूटकर 6,550.80 अंक पर आ गया। इसी तरह हांगकांग का हैंगसेंग 0.2 प्रतिशत के नुकसान से 26,848.91 पर कारोबार कर रहा था। हालांकि, चीन का शंघाई कम्पोजिट 1.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,451.31 अंक पर था।

बीते शुक्रवार लुढ़ककर बंद हुआ था शेयर बाजार

वैश्विक बाजारों की तेजी के बाद भी शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट में रहे। सुस्त कारोबार में बड़ी कंपनियों की गिरावट ने घरेलू सूचकांकों के प्रदर्शन पर असर डाला। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 110.02 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 44,149.72 पर बंद हुआ। इसी तरह एनएसई का निफ्टी 18.05 अंक यानी 0.14 प्रतिशत फिसलकर 12,968.95 पर बंद हुआ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *