25 November, 2024 (Monday)

शेयर बाजार की बंपर ओपनिंग, खुलते ही 500 अंक चढ़ा सेंसेक्स, निफ्टी भी 17200 के पार, इन शेयरों में हो रहा मुनाफा

शेयर बाजार ने सप्ताह के आखिरी दिन ग्रांड ओपनिंग की है। शुक्रवार को बाजार में जोरदार उछाल देखने को मिला। सेंसेक्स बाजार खुलते ही 500 अंकों से ज्यादा चढ़ गया वहीं निफ्टी भी 17200 के स्तर को पार कर गया। इस समय सेंसेक्स ़586 अंकों की तेजी के साथ 58,546.67 पर कारोबार कर रहा है। वही निफ्टी भी 167 अंकों की तेजी के साथ 17,248 पर है।

फिलहाल सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयर लाभ के साथ ट्रेड कर रहे हैं। सिर्फ आईटीसी और एशियन पेंट के शेयर नुकसान में हैं। बता दें कि रामनवमी के चलते 30 मार्च को बाजार बंद था। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 346 अंकों की उछाल के साथ 57,960 पर तथा निफ्टी 135 अंक चढ़कर 17,957 पर बंद हुआ था।

विदेशी बाजारों में तेजी का रुख 

विदेशी बाजारों में भी मजबूत रुख दिखाई दे रहा है। गुरुवार को अमेरिका का डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 141 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 32,859.03 पर, एसएंडपी 500 23 अंक या 0.57 प्रतिशत बढ़कर 4050.92 पर और नैस्डैक कंपोजिट 117.11 अंक या 0.91 प्रतिशत की बढ़त के साथ 12,963 पर बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजारों की बात करें तो निक्केई 225 में 1.12 प्रतिश और टॉपिक्स में 1.07 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *