17 April, 2025 (Thursday)

Shah Rukh Khan के फैन को ‘जीरो’ लगी ‘पठान’ से बेहतर! #AskSRK में स्टार ने दिया मजेदार जवाब

Shah Rukh Khan fan says Zero Is better than Pathaan: शाहरुख खान ने 4 साल बाद ‘पठान’ से बड़े पर्दे पर वापसी की, उनके इस कमबैक के साथ ही बॉलीवुड पर छाए काले बादल भी जैसे छंट गए हैं। फिल्म कमाई के मामले में दुनिया भर में डंका बजा रही है। हर दिन बॉक्स ऑफिस पर नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। इसलिए अपने फैंस से शुक्रिया कहने के लिए किंग खान आए दिन #AskSRK सेशन रख रहे हैं। इस बीच एक फैन ने कहा कि उसे पठान से ज्यादा ‘जीरो’ पसंद आई थी। ये बात सुनकर सुपरस्टार ने मजेदार जवाब दिया है।

लाखों से पीछे छूटी ‘ज़ीरो’

हाल ही में आस्क मी एनीथिंग सेशन यानी #AskSRK में शाहरुख खान से एक फैन ने कहा, “सर मैने आपकी फिल्म देखी है। लेकिन फिर भी मुझे ‘जीरो’ ‘पठान’ से बेहतर लगी है।” यह ऐसा सवाल था जिस पर शाहरुख भी चुप नहीं रह सके। शाहरुख ने जवाब में कहा कि यह आपका बहुत प्यार है लेकिन दुर्भाग्य से आपने ‘ज़ीरो’ को लाखों से पीछे छोड़ दिया है।

 

 

एब्स को लेकर क्या बोले शाहरुख

इस सेशन में एक फैन ने शाहरुख की अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी कई सवाल किए। एक ने कहा कि क्या अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ में भी उनके एब्स ऐसे ही रहेंगे?  इस सवाल के जवाब में SRK ने लिखा है, “अब एब्स तो पठानी में…  जवानी में…  और डंकुनी में हमेशा रहेंगे।”   जिससे यह पता लग रहा है कि आगामी फिल्मों में भी शाहरुख का एक्शन अवतार दिखने वाला है।

कैसी है ‘पठान’

फिल्म ‘पठान’ जिस तेजी के साथ आगे बढ़ रही है उस लिहाज से इस मूवी ने रितिक रोशन की ‘वॉर’ ‘केजीएफ-2’, ‘बाहुबली’ को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म ‘पठान’ में शाहरुख खान पठान नाम के एक रॉ एजेंट की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं, जॉन अब्राहम विलेन बने हैं। इस फिल्म में सलमान खान ने भी कैमियो किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *