तीन नाबालिग आरोपियों से सात चोरी के दुपहिया वाहन जब्त



मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की बैरागढ़ थान पुलिस ने आज तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात चोरी के दुपहिया वाहन बरामद किए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह संतजी की कुटिया चौराहा पर वाहन चैकिंग के दौरान दो लडके एक सफेद रंग की एक्टिवा पर सवार होकर आ रहे थे, जिन्हे रोका गया, जो भागने का प्रयास किये, जिन्हे टीम द्वारा रोका गया। उसने वाहन के संबध मे प्रपत्र पूछा गया, तो कोई वाहन संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पुलिस जांच में वाहन बैरागढ़ से चोरी होना पाया गया, जिसके बाद दोनों को थाने लाया गया।
पुलिस पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अपने एक अन्य साथी के साथ बैरागढ और कोहेफिजा क्षेत्र से विभिन्न स्थानों से सफेद रंग की एक्टिवा समय-समय पर चोरी करना स्वीकार किया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी गई एक्टिवा को जप्त किया गया, चोरी गये मशरूका लगभग चार लाख पैतालीस हजार की मशरूका जप्त की गई तथा तीनो बाल अपचारियो को किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया।