Sensex Opening Bell: शेयर बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 150 अंक मजबूत हुआ, निफ्टी 24400 के पार पहुंचा
Sensex Opening Bell: हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 218.08 (0.27%) अंकों की बढ़त के बाद 80,234.64 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 77.41 (0.32%) अंक मजबूत होकर 24,483.50 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी। जबकि टेक महिंद्रा के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए।
बीते कई दिनों की कमजोरी के बाद घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार की सुबह हरियाली दिखी। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार खुलने के बाद सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर सेंसेक्स 218.08 (0.27%) अंकों की बढ़त के बाद 80,234.64 पर कारोबार करता दिखा। दूसरी ओर, निफ्टी 77.41 (0.32%) अंक मजबूत होकर 24,483.50 पर पहुंच गया। शुरुआती कारोबार में अदाणी एनर्जी के शेयरों में तीन प्रतिशत की बढ़त दिखी। जबकि टेक महिंद्रा के शेयर चार प्रतिशत तक टूट गए।
शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान आईटी और ऊर्जा क्षेत्र के शेयरों में मजबूत दिखी। सेंसेक्स के शेयरों में भारती एयरटेल, कोटक बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस, एसबीआई आैर इंफोसिस के शेयर टॉप गेनर्स रहे। वहीं टेक महिंद्रा, नेस्ले, मारुति, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले और एक्सिस बैंक के शेयर गिरावट के साथ कारोकार करते दिखे।