01 November, 2024 (Friday)

कोरोना की दस्तक से सहमा स्टॉक मार्केट, बिकवाली ने सेंसेक्स को 61 हजार के नीचे धकेला, निवेशकों के 2 लाख करोड़ डूबे

चीन समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट BF.7 की दस्तक ने भारतीय शेयर बाजार का मूड खराब कर दिया है। बुधवार के बाद गुरुवार को लगातार दूसरे दिन स्टॉक मार्केट में बिकवली हावी रही। बीएसई सेंसेक्स 241.02 अंक टूटकर 60,826.22 अंक पर बंद हुआ। इसके साथ ही सेंसेक्स ने अपना 61 हजार के अहम सपोर्ट तोड़ दिया। निफ्टी पर भी बाजार का सेंटिमेंट खराब होने का असर देखने को मिला। एनएसई निफ्टी 71.75 अंक लुढ़ककर 18,127.35 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स में शामिल 30 में से सिर्फ 5 शेयरों में तेजी रही। वहीं, 25 शेयरों में गिरावट देखने को मिली। आज वीकली एक्सपायरी के दिन आईटी, बैंकिंग, पावर, Auto समेत एफएमसजी काउंटर में बिकवाली देखने को मिली। हालांकि, शुरुआती बड़ी गिरावट के बाद बाजार में रिकवारी लौटी। इसके बावजूद लॉर्ज कैप, मिड और स्मॉल कैप के शेयरों में 2% से लेकर 4% फीसदी तक ​की गिरावट दर्ज की गई। बाजार में गिरावट आने से आज निवेशकों को 2 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

निवेशकों को आज 2 लाख करोड़ से अधिक डूबे 

बाजार में गिरावट जारी रहने से आज लगातार दूसरे दिन निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा। निवेशकों को आज 2 लाख करोड़ से अधिक डूब गए। दरअसल, 21 दिसंबर को जब बाजार बंद हुआ तो बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 2,82,95,398 करोड़ रुपये था जो आज घटकर 2,80,50,573 करोड़ रह गया। इस तरह निवेशकों को 2 लाख करोड़ से अधिक का नुकसान हो गया। वहीं,पिछले छह दिनों में निवेशकों को करीब 12 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ऐसा इसलिए कि जब 14 दिसंबर को बाजार बंद हुआ था तो बीएसई पर सचीबद्ध कंपनियों का पूंजीकरण 2,91,25,007 करोड़ रुपये था अब घटकर 2.80 लाख रह गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *