गिरावट पर रहे सेंसेक्स और निफ्टी
विदेशी बाजारों में जारी तेजी के बावजूद स्थानीय स्तर पर एसबीआई, मारुति, रिलायंस, एनटीपीसी समेत 22 दिग्गज कंपनियों में हुई बिकवाली से आज सेंसेक्स और निफ्टी गिरकर बंद हुए।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 460.19 अंक का गोता लगाकर 57,060.87 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 142.50 अंक उतरकर 17,102.55 अंक पर आ गया। बीएसई का मिडकैप 0.81 फीसदी टूटकर 24,418.04 अंक और स्मॉलकैप 0.58 फीसदी गिरकर 28,611.92 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3508 कंपनियों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2114 बिकवाली जबकि 1264 में लिवाली हुई वहीं 130 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह एनएसई में 38 कंपनियां लुढ़की जबकि 12 में तेजी रही।
इस दौरान बीएसई के सभी 19 समूह में गिरावट दर्ज की गई। ऊर्जा 2.45, इंडस्ट्रियल्स 1.03, आईटी 1.01, टेलीकॉम 1.15, यूटिलिटीज 1.74, बैंकिंग 1.12, पूंजीगत वस्तुएं 1.34, तेल एवं गैस 2.58, पावर 1.92, रियल्टी 1.18 और टेक समूह के शेयर 1.12 प्रतिशत टूट गए।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहा। इस दौरान ब्रिटेन का एफटीएसई 0.06, जर्मनी का डैक्स 0.89, जापान का निक्केई 1.75, हांगकांग का हैंगसेंग 4.01 और चीन का शंघाई कंपोजिट 2.41 प्रतिशत मजबूत रहा।