स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) में एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ
महोबा। जिला मजिस्ट्रेट सत्येंद्र कुमार ने लौंडी रोड,होम गार्ड कार्यालय के पास भटीपुरा महोबा में स्थित इंडबैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान(आरसेटी) में ब्यूटी पार्लर प्रबंधन में एक माह के प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस मौके पर संस्थान निदेशक उमेश कुमार मिश्रा ने जानकारी दी कि ब्यूटी पार्लर प्रबंधन के अतिरिक्त अन्य भी कई कार्यक्रम हैं जिनमें आरसेटी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है।यहां प्रशिक्षण लेने वाले लोगों को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए लोन की सुविधा भी दी जाती है।जिला मजिस्ट्रेट ने वहां एक माह का प्रशिक्षण लेने जा रहे प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी लोग अच्छे से प्रशिक्षण लें ताकि अपनी ट्रेड का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें।
उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि आप लोग 10 सदस्यों का एक ग्रुप बना लें ताकि आपको लोन मिलने में आसानी होगी।उन्होंने इस दौरान संस्थान निदेशक को निर्देश दिए कि संस्थान में इंग्लिश व सॉफ्टवेयर के कोर्स भी पढ़ाएं ताकि इससे से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो सकें।
इसके अलावा उन्होंने आरसेटी कार्यालय में संचालित वर्कशॉप का निरीक्षण भी किया और उसमें ट्रेनिंग हेतु पूर्ण व्यवस्थाएं कराने के निर्देश संस्थान निदेशक को दिए।इस मौके पर डीएम ने एलडीएम आशीष विवेक को इस आशय से निर्देशित किया कि प्रशिक्षण ले रहे लोगों को रोजगार शुरू करने हेतु आवश्यक लोन देने की प्रक्रिया समयबद्ध तरीके से पूर्ण करायें।