बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने हासिल की कामयाबी, दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस, सेना, केन्द्रीय रिजर्ब पुलिस बल( सीआरपीएफ) और सशस्त्र सीमा बल(एसएसबी) की एक संयुक्त टीम ने चेरादारी में वाहनों की तलाशी के दौरान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। उनकी पहचान आशिक हुसैन लोन और उज़ैर अमीन गनी के रूप में हुई है। दोनों बारामूला के रहने वाले हैं।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘सुरक्षा बलों को देखकर दोनों भागने की फिराक में थे, हालांकि इन्हें पकड़ लिया गया।आशिक हुसैन लोन के पास से एक पिस्टल, नौ एमएम की आठ गोलियां और दो ग्रेनेड बरामद किए गए जबकि उज़ैर अमीन गनी के पास से दो ग्रेनेड जब्त किए गए।”
अधिकारी ने बताया, ‘इन्हें बारामूला और आसपास के क्षेत्रों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए कुछ विदेशी आतंकवादियों के जरिए लश्कर-ए-तैयबा से अवैध हथियार और गोला-बारूद मिले थे।’