02 November, 2024 (Saturday)

सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ सख्त, कहा- असलहा लेकर प्रवेश पर लगे रोक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बापू भवन सचिवालय के आठवें तल पर सोमवार को निजी सचिव विशम्भर दयाल के खुद को गोली मारने की घटना को गंभीरता से लिया है। सचिवालय की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने के बाद सीएम योगी ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सचिवालय सहित सभी संवेदनशील शासकीय कार्यालयों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत है।

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ हुई उच्‍च स्‍तरीय समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था और सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि सचिवालय में असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। शासकीय कार्यालयों के परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।लखनऊ स्थित बापू भवन में अपर मुख्य सचिव नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के निजी सचिव विशंभर दयाल ने सोमवार दोपहर खुद को गोली मार ली। बापू भवन में आठवें तल पर अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के दफ्तर में हुई घटना से अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में पुलिस और शासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम बुलाई गई। खून से लथपथ हालत में विशंभर दयाल पड़े थे। निजी सचिव ने कनपटी पर सटा कर खुद को गोली मारी थी।

इस घटना के बाद सचिवालय परिसर की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए थे। निजी सचिव शस्त्र लेकर भीतर कैसे प्रवेश कर गए। चेकिंग में कहां और किस स्तर पर अनदेखी हुई। पिछले दिनों शासन ने सीआइएसएफ से सुरक्षा आडिट भी कराया था। विधान भवन, बापू भवन, लोक भवन, शास्त्री भवन, योजना भवन व विकास भवन में चेकिंग से लेकर सुरक्षा-व्यवस्था से जुड़े सभी बिंदुओं को देखा गया था। सीआइएसएफ ने सचिवालय परिसर की सुरक्षा और मजबूत किए जाने के लिए कई बिंदुओं पर अपनी विस्तृत रिपोर्ट दी थी, लेकिन उसकी सिफारिशें अब तक लागू नहीं की जा सकी हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *