25 November, 2024 (Monday)

स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू, फोन पर सवाल पूछेंगे छात्र, जीआइसी के शिक्षक देंगे जवाब

कोरोना की दूसरी लहर के अब हल्के पडऩे से काफी दिनों से बंद चल रही छात्रों की पढ़ाई फिर शुरू होने जा रही है, लेकिन अभी ऑनलाइन की क्लास चलेगी। कोरोना महामारी के चलते माध्यमिक शिक्षा विभाग से संबद्ध स्कूलों ओर से आनलाइन कक्षाओं का संचालन शुरू जरूर करा दिया गया, मगर छात्र लगातार पढ़ाई के इस स्वरूप को लेकर सवाल उठा रहे थे। छात्रों का कहना था, कि वह अपनी अगर किसी समस्या का समाधान जानना चाह रहे हैं तो उसका जवाब नहीं मिल पाता। हालांकि, छात्रों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए अब डीआइओएस सतीश तिवारी ने राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों की टीम गठित कर दी है। जो फोन पर ही छात्रों के सभी सवाल सुनेगी और उनका जवाब देगी। शिक्षकों को भी इस बाबत जानकारी दे दी गई है।

स्कूल समय में कर सकेंगे काल : नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं शिक्षकों को स्कूल समय में काल कर सकेंगे। नंबरों की जानकारी छात्रों तक पहुंचे, इसके लिए डीआइओएस मंगलवार को अपनी वेबसाइट पर शिक्षकों की सूची अपलोड करा देंगे और इसके अलावा सभी प्रधानाचार्यों को भी सूची के विषय में जानकारी दे दी गई है।

10वीं के 10 व 12वीं के 14 विषय शामिल : छात्र-छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए अभी 10वीं के 10 विषयों- हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, गृहविज्ञान, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, चित्रकला और वाणिज्य को शामिल किया गया है। वहीं, 12वीं में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, गणित, गृहविज्ञान, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, अर्थशास्त्र, भूगोल, नागरिक शास्त्र, इतिहास व मनोविज्ञान शामिल है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *