24 November, 2024 (Sunday)

गोमतीनगर में टायर फटने से स्कू‍ली वैन पलटी, दो बच्चोंं की हालत नाजुक

हादसे के बाद प्रमुख सचिव मुख्‍यमंत्री व डीएम पहुंचे अस्‍पताल, अभिभावकों से की बात

लखनऊ। स्‍वरूप समाचार

CMS Van Accident
CMS Van Accident In gomtinagar

सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में शहीद पथ पर शुक्रवार सुबह स्‍कूली बच्चों को लेकर CMS जा रही वैन का टायर अचानक फट गया। वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। वहीं, पीछे से आ रही थार के चालक का आगे चल रही स्‍कूली वैन के अचानक पलटने से नियंत्रण बिगड़ गया और डिवाइडर पर कूद गई। वैन सवार 6 बच्चे घायल हो गये जबकि थार चालक बाल बाल बच गया। राहगीरों ने बच्‍चों को नजदीकी अस्‍पताल पहुंचाया। जहां दो बच्‍चों की हालत नाजुक है।

सीएमएस के पीआरओ ऋषि खन्‍ना ने बताया कि उक्‍त वैन सीएमएस की नहीं थी। बच्‍चे निजी वैन से स्‍कूल आ रहे थे। वहीं, हादसे की खबर मिलते ही प्रमुख सचिव मुख्‍यमंत्री संजय प्रसाद व डीएम सूर्यपाल गंगवार मौके पर अस्‍पताल पहुंचे और घायलों का हाल लिया। जानकारों के मुताबिक सुबह CMS स्कूल की वैन खुर्दही बाजार इलाके से करीब दस बच्चे लेकर स्कूल जा रही थी। प्लासियो के सामने करीब आठ बजे वैन का टायर अचानक फट गया। वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। इसी बीच पीछे से आ रही थार भी उसे बचाने के चक्कर में डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में वैन सवार 6 बच्चे घायल हो गये।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ही कुछ दूरी पर स्थित लोहिया अस्पताल पहुंचाया। वहां पर मौजूद डाक्टरों ने आराध्या व माही मौर्या की हालत नाजुक देख रेफर कर दिया। जिसके बाद दोनों छात्राओं को मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया है। जबकि हादसे में घायल अन्य छात्र-छात्राओं नंदिनी (9), अर्थ कनौजिया (6) सार्थक शुक्ला व आशुतोष गुप्ता (15) का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे CMS गोमती नगर विस्तार ब्रांच के हैं। हादसे में दो बच्चों की हालत गंभीर है। वहीं, हादसे की खबर मिलते ही प्रमुख सचिव मुख्‍यमंत्री संजय प्रसाद व डीएम सूर्यपाल गंगवार लोहिया अस्‍पताल पहुंचे। उन्‍होंने बच्‍चों के अभिभावकों से बात की और हर संभव मदद का आश्‍वासन दिया।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *