26 November, 2024 (Tuesday)

विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव,अध्यक्ष एवं प्रधानों का ब्लाक स्तरीय एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम सम्पन्न

कुशीनगर।विद्यालय प्रबंध समिति के सचिव,अध्यक्ष एवं प्रधानों का एक दिवसीय संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को विद्यावती देवी महाविद्यालय तमकुही में किया गया।संगोष्ठी में प्रबंध समिति के अधिकारों एवं दायित्वों की जानकारी देते हुए प्रबंध समिति को सशक्त बनाने पर बल दिया गया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रभारी खंड विकास अधिकारी तमकुही संदीप कुमार गोंड़ ने कहा कि  विद्यालय के सर्वांगीण विकास में प्रबंध समिति की महत्वपूर्ण भूमिका है।प्रबंध समिति जब जागरूक एवं सक्रिय होगा,तभी उस विद्यालय का शैक्षणिक माहौल बेहतर बनेगा तथा नौनिहालों का भविष्य संवरेगा,विद्यालय का कायाकल्प होगा। खंड शिक्षा अधिकारी तमकुही अंकिता सिंह ने प्रबंध समिति को सशक्त बनाने पर बल देते हुए विद्यालय स्तर पर संचालित कार्यक्रमों एवं विभागीय गतिविधियों पर प्रकाश डाला।उन्होंने डीबीटी के माध्यम से छात्रों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी देते हुए प्रबंध समिति से,अभिभावकों को जागरूक कर,परीषदीय विद्यालयों में बच्चों का शत् प्रतिशत् नामांकन कराने में सहयोग करने की अपील की। प्रधान संघ तमकुही अध्यक्ष रजनीश कुमार राय ने कहा कि परीषदीय विद्यालयों के सर्वांगीण विकास में प्रधान संघ तमकुही सदैव भरपूर सहयोग करेगा।
संगोष्ठी को एआरपी विरेन्द्र कुशवाहा,शशिकांत पांडेय,पूर्व बीआरसी मिनहाज अहमद सिद्दिकी,पूर्व एबीआरसी बबलू जायसवाल,प्रधानजाकिर हुसेन,प्रधान लल्लन सिंह पटेल,राजेन्द्र यादव,कृपाशंकर सिंह,ओमप्रकाश यादव आदि ने संबोधित किया। कस्तूरबा विद्यालय तमकुही की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की ,पूमावि लतवा मुरलीधर की छात्राओं ने बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। कार्यक्रम का संचालन राजू सिंह एवं विनय कुशवाहा ने संयुक्त रुप से किया।
इस अवसर पर पूर्व एबीआरसी अमरनाथ यादव,प्राशिसं अध्यक्ष शंभू यादव,मंत्री देवेन्द्र ओझा,जूशिसं अध्यक्ष रामप्रकाश शर्मा,जूनियर शिक्षक संघ मंत्री अंजनी सिंह,जिला उपाध्यक्ष नारायण प्रसाद,अटेवा अध्यक्ष अजय सिंह,अजय शर्मा,धर्मात्मा तिवारी,जितेन्द्र नाथ तिवारी,संतोष प्रसाद,पूर्व एबीआरसी राकेश प्रताप सिंह,पूर्व एबीआरसी राजेश प्रसाद,पूर्व एनपीआरसी सैयदा जहांआरा खातून,अभिनव मौर्य,विजय बहादुर पांडेय,प्रदीप शाही,ओपी गुप्ता,ज्ञानचंद तिवारी,मनोज राय,भीष्म शंकर प्रसाद,कृष्ण कुमार तिवारी,राघवेन्द्र शाही,विद्यार्थी गुप्ता,रमेश गुप्ता,काशीनाथ चतुर्वेदी,सर्वेश शर्मा,विभय यादव,आमोद कुमार उपाध्याय,आनंद सिंह,कृपाशंकर चौधरी,द्विजेन्द्र मणि,घनश्याम प्रसाद,अवधेश वर्मा,विन्देश्वरी वर्मा,जितेन्द्र कुमार गोड़,हरिशंकर प्रसाद,संजय सिंह,बिजली प्रसाद,नीरज कुमार,कृपाशंकर प्रसाद,कौशल किशोर गुप्ता,नंदकिशोर प्रसाद,पूर्व एमडीएम प्रभारी रजिमुल्लाह अंसारी,कबीर आलम,मोबीन अहमद,वसी अहमद,हारून रसीद सिद्दिकी,सत्यपाल विश्वकर्मा,शंभू प्रसाद,रामसागर प्रसाद,शबनम कुरैशी,पूनम पांडेय,हेमलता गुप्ता,कंचन सिंह,रजनी रानी,अमृता कटियार,अवंतिका सिंह,मधु सिंह, आदि उपस्थित रहे।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *