02 November, 2024 (Saturday)

पंजाब में स्कूल फिर बंद, राज्य में कोरोना मामले बढ़ने की वजह से लिया फैसला

पंजाब सरकार ने एक अहम फैसला लिया है। इसके तहत राज्य सरकार ने कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने के चलते एक बार फिर स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस दौरान टीचर्स स्कूलों में उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही राज्य में आठ जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया। सरकार ने लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला और होशियारपुर में रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाया जाता है।

डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल एजुकेशन (Department of School Education) ने सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों ने सभी कक्षाओं के लिए प्रेपरेटरी लीव का ऐलान किया है। यह जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री विजय इंदर सिंगला (Education Minister Vijay Inder Singla) ने दी थी। शिक्षा मंत्री ने मीडिया रिपोर्ट में कहा कि जो छात्र परीक्षा की तैयारी के संबंध में कोई जानकारी चाहते हैं, वे स्कूल आ सकते हैं। इसके साथ ही परीक्षाएं आयोजित करने के लिए जल्द ही डिटेल्ड दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे। हाल ही में पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (PSEB) ने पहले ही परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। PSEB द्वारा घोषित तारीखों के अनुसार कक्षा 5 के लिए परीक्षाएं 16 मार्च से शुरू होंगी। वहीं कक्षा 8 और 12 के लिए 22 मार्च से परीक्षाएं शुरू होंगी। इसके अलावा कक्षा 10 की परीक्षाएं 9 अप्रैल से शुरू होंगी। इसके अलावा कक्षा 6,7, 9 के लिए परीक्षाएं 15 मार्च से शुरू होगी। वहीं कक्षा 1 से 4 के लिए परीक्षाएं 17 मार्च से शुरू होंगी।

जनवरी में पंजाब सरकार ने राज्‍य के सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल को खोलने का ऐलान किया था। इस दौरान पांचवी से बारहवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को स्कूल आने की अनुमति दी गई थी। हालांकि उस वक्त पहली कक्षा से चौथी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद ही रखा गया था।

गौरतलब है कि पिछले साल मार्च के महीने में कोरोना संक्रमण के आने से स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए थे। इसके बाद से जैसे-जैसे हालात सुधरे स्कूलों को खोलने का ऐलान किया गया था। लेकिन अब एक बार फिर मामले बढ़ने की वजह से स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *