स्कूल बंद के आदेश मिलने पर स्कूल संचालकों ने जताई आपत्ति-नहीं मनाएंगे इस बार होली
पडरौना,कुशीनगर। नगर के जूनियर हाई स्कुल के प्रांगण में नीजी प्रबन्ध अशासकीय बिद्यालय कल्याण समिति से जुडे नीजी बिद्यालयों के प्रबन्धक प्रधानाचार्यो के तरफ से शुक्रवार को बैठक हुई । इसमें स्कुलों को बंद करने का मिले आदेश पर नाराजगी जताई गई ।
अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने कहा कोरोना प्रोट्रोकाल का पालन कर बिद्यालयों को संचालित किया जा रहा था। लेकिन सरकार ने फिर कोरोना का भय दिखाकर साजिस के तहत स्कुलों को बंद करने का आदेश देकर स्कुल संचालका को भुखमरी के कागार पर लाने पर तुल गई है । कहा कि सरकार चुनावी रैलिया कर रही है। माल बाजार खुले हुए है । लेकिन स्कुलों को बद कराकर स्कुल संचालको का रोड पर लाना चा रही है । महेन्द्र दिक्षित ने कहा गोरखपुर के बांसगाव तहसील क्षेत्र के एक बिद्यालय के प्रबन्धक द्वारा स्कुल बंद होने पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी पीडा ब्यक्त की थी। इससे सरकार के तरफ से जिला प्रशासन कार्रवाई करने पर उतारू है । चेताया कि अगर इस मामलें में प्रशासन कार्रवाई कि तो संगठन उग्र आन्दोलन करेगा । इसके पुर्व देवरिया के प्रबन्धक के आर्थिक तंगी से आत्महत्या करने से हुई निधन पर शोक प्रकट कर इस परिवार के लिए सरकार से पच्चास लाख रूपए कि मुआवजा देने कि मांग की । इसके बाद स्कुल संचालकों ने 31 मार्च के बाद अगर स्कुलो को बंद करती है तो सरकार के खिलाफ बडे स्तर पर आन्दोलन करेगे । इसमें नीजी बिद्यालयों के प्रबन्धकों प्रधानाचार्यो ने स्कुल बंद होने से नाराज इस बार होली नही मनायेगें ।
इस दौरान नवलकिसोर त्रिपाठी,नचिकेता भट,भानु मिश्र,आन्नद सिंह,वाई के शुक्ल,गिरिजा शंकर गुप्ता आदि मौजुद रहे ।