01 November, 2024 (Friday)

SBI Recruitment 2020: आवेदन की आज आखिरी तारीख, भारतीय स्टेट बैंक कर रहा है 489 पदों पर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

SBI Recruitment 2020: भारतीय स्टेट बैंक द्वारा हाल ही जारी स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 489 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज समाप्त हो रहे है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। एसबीआई में इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 22 दिसंबर को शुरू हुई थी। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि उन्हें आवेदन प्रक्रिया के दौरान निर्धारित आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क के भुगतान करने और अंतिम रूप से ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट और किसी भी प्रकार का संशोधन करने की भी आज ही आखिरी तारीख है। हालांकि, उम्मीदवार अपने सबमिट किये गये अप्लीकेशन को 26 जनवरी 2021 तक प्रिंट कर पाएंगे।

एसबीआई 489 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर भर्ती

एसबीआई ने सात अलग-अलग भर्ती विज्ञापनों के जरिए असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर, इंजीनियर और अन्य के 480 से अधिक पदों के लिए योग्य उंम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। आइए बारी-बारी से इन भर्ती विज्ञापनों एवं आवेदन प्रक्रिया को जानते हैं:-

1. मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर मार्केटिंग – 38 पद

बात करें पहली भर्ती की तो एसबीआई ने 38 मैनेजर (मार्केटिंग) एवं डिप्टी मैनेजर (मार्केटिंग) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

2. मैनेजर क्रेडिट प्रोसीजर्ज– 2 पद

दूसरी भर्ती एसबीआई ने 2 क्रेडिट प्रोसीजर्ज मैनेजर पदों के लिए निकाली है। इन पदों के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट से कर आवेदन सकते हैं।

3. असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर और अन्य – 236 पद

एसबीआई द्वारा विभिन्न भर्ती विज्ञापनों में 236 असिस्टेंट मैनेजर, डिप्टी मैनेजर, आईटी सिक्यूरिटी एक्टपर्ट, प्रोजेक्ट मैनेजर, अप्लीकेशन आर्किटेक्ट और टेक्निकल लीड पदों की भर्ती सबसे बड़ी है।

4. असिस्टेंट मैनेजर (सिक्यूरिटी एनालिस्ट) और डिप्टी मैनेजर(सिक्यूरिटी एनालिस्ट) – 100 पद

एसबीआई ने विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2020-21/29 जारी करते हुए 100 असिस्टेंट मैनेजर (सिक्यूरिटी एनालिस्ट) और डिप्टी मैनेजर(सिक्यूरिटी एनालिस्ट) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

5. मैनेजर (नेटवर्क सिक्यूरिटी स्पेशलिस्ट) और मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्विचिंग स्पेशलिस्ट) – 32 पद

एसबीआई ने32  मैनेजर (नेटवर्क सिक्यूरिटी स्पेशलिस्ट) और मैनेजर (नेटवर्क राउटिंग एण्ड स्विचिंग स्पेशलिस्ट) पदों के लिए विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2020-21/30 के माध्यम से आवेदन मांगे हैं।

6. डिप्टी मैनेजर (इंटर्नल ऑडिट) – 28 पद

इसी प्रक्रार एसबीआई ने विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2020-21/31 के जरिए से डिप्टी मैनेजर (इंटर्नल ऑडिट) के 28 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं।

7. इंजीनियर (फायर) – 16 पद

विज्ञापन संख्या CRPD/SCO/2020-21/32 के जरिए से एसबीआई ने इंजीनियर (फायर) के 16 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *