SBI PO Prelims Answer Key 2020: प्रॉबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के ‘आंसर की’ जल्द होंगे जारी, 5 जनवरी को समाप्त हुआ एग्जाम
SBI PO Prelims Answer Key 2020: एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2020 एग्जाम 5 जनवरी 2021 को समाप्त होने के बाद एसबीआई पीओ प्रिलिम्स ‘आंसर की’ 2020 को लेकर परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों में उत्सुकता है। माना जा रहा है कि स्टेट बैंक द्वारा प्रॉबेशनरी ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा के लिए अनौपचारिक ‘आसंर की’ जल्द ही जारी किये जा सकते है। बैंक द्वारा एसबीआई पीओ प्रिलिम्स 2021 ‘आंसर की’ को ऑफिशियल वेबसाइट, sbi.co.in पर जारी किया जाएगा और उम्मीदवार वेबसाइट के माध्यम से ही एसबीआई पीओ ‘आंसर की’ 2021 को लेकर अपनी आपत्तियों को भी दर्ज करा पाएंगे। इसलिए उम्मीदवार एसबीआई पीओ प्रिलिम्स ‘आंसर की’ 2020 डाउनलोड करने या सम्बन्धित अपडेट्स के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
तीसरे सप्ताह में जारी होंगे एसबीआई पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2020
एसबीआई द्वारा जारी पीओ भर्ती अधिसूचना 2020 के कार्यक्रम के अनुसार एसबीआई पीओ प्रिलिम्स रिजल्ट 2020 की घोषणा जनवरी के तीसरे सप्ताह के दौरान की जानी है। वहीं, प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को 29 जनवरी 2021 को प्रस्तावित मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। मुख्य परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इसी माह में तीसरे सप्ताह के दौरान बैंक द्वारा डाउनलोड के लिए उपलब्ध करा दिये जाएंगे।
स्टेट बैंक में 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर्स की होनी है भर्ती
बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) द्वारा देश भर में स्थित अपने ब्रांचों में 2000 प्रॉबेशनरी ऑफिसर्स की भर्ती के लिए नोटफिकेशन 14 नवंबर 2020 को जारी किया गया था। आवेदन की प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चली थी। इसके बाद निर्धारित चयन प्रक्रिया के पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा आयोजन 31 दिसंबर 2020 को और जनवरी 2021 में 2, 4 और 5 तिथियों पर किया गया।