23 November, 2024 (Saturday)

SBI ने Home Loan की ब्याज दर में बढ़ोत्‍तरी को लेकर दी ये सफाई, जानिए देश के सबसे बड़े बैंक ने क्या कहा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने Home Loan पर बैंक द्वारा लिए जाने वाले ब्याज की दर में बढ़ोत्तरी से जुड़ी रिपोर्ट्स पर बुधवार को सफाई दी। बैंक ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से मीडिया में यह रिपोर्ट आ रही है कि एसबीआई ने होम लोन पर ब्याज दर (SBI Home Loans Interest Rates) में बढ़ोत्तरी की है। SBI ने कहा है कि बैंक इस बारे में स्पष्ट करना चाहता है कि फेस्टिव सीजन में सीमित अवधि के लिए विशेष छूट दी गई थी, जिसकी अवधि 31 मार्च 2021 तक थी। इसके बाद ऑफर को वापस ले लिया गया।

स्टेट बैंक ने कहा है कि ऑफर को वापस लेने के बाद 6.95 फीसद से शुरू होने वाली पहले की ब्याज दर लागू हो गई। इस तरह कहा जा सकता है कि भारतीय स्टेट बैंक ने होम लोन पर ब्याज दर में किसी तरह की वृद्धि नहीं की है।

देश के सबसे बड़े लेंडर ने कहा कि महिला बॉरोअर्स के लिए विशेष छूट अब भी जारी है। स्टेट बैंक की वेबसाइट पर ब्याज दर को लेकर कहा गया है कि ग्राहक के सिबिल स्कोर के आधार पर ब्याज की दर अलग-अलग हो सकती है।

प्रोसेसिंग फीस

SBI की वेबसाइट पर कहा गया है कि बैंक लोन की रकम के 0.40 फीसद का शुल्क प्रोसेसिंग फीस के रूप में लेगा। इसमें जीएसटी शामिल नहीं है। वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक बैंक की प्रोसेसिंग फीस न्यूनतम 10 हजार रुपये और अधिकतम 30 हजार रुपये होगी। एसबीआई से होम लोन लेने वालों को प्रोसेसिंग फीस के साथ जीएसटी भी देना होगा।

मार्च में क्या था ऑफर

मार्च की शुरुआत में SBI ने होम लोन (SBI Home Loan) पर ब्याज दर में विशेष छूट का ऐलान किया था। त्योहारी सीजन में देश का सबसे बड़ा बैंक 6.70 फीसद की शुरुआती ब्याज दर पर 75 लाख रुपये तक के लोन और 6.75 फीसद की शुरुआती दर पर 75 लाख रुपये से ज्यादा राशि के होम लोन की पेशकश कर रहा था। इसके साथ ही प्रोसेसिंग फीस पर भी 100 फीसद की छूट दे रहा था।

भारतीय स्टेट बैंक परिसंपत्तियों, जमा, शाखाओं, ग्राहक और कर्मचारियों की संख्या के लिहाज से देश का सबसे बड़ा बैंक है। यह देश का सबसे बड़ा मॉर्गेज लेंडर भी है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *