24 November, 2024 (Sunday)

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के महासचिव व महापौर समेत 9 के खिलाफ तहरीर

अयोध्या। आप नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राममंदिर के लिए जमीन खरीद मामले में अयोध्या कोतवाली को तहरीर दी है। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट पर जमीन खरीद में धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव, सदस्य, नगर निगम के महापौर व उपपंजीयक सदर समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार करने की मांग की है। उन्होंने ट्रस्ट के महासचिव व महापौर के बैंक खातों को भी सीज करने की मांग की है।

वहीं कोतवाली अयोध्या पुलिस ने इस तरह की कोई तहरीर मिलने से इंकार किया है। राज्यसभा सांसद व आप नेता संजय सिंह का आरोप है कि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय व अन्य की मिलीभगत से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के लिए खरीदी गई जमीन में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गई है।
इसमें महापौर के रिश्तेदार समेत प्रॉपर्टी डीलर भी शामिल हैं। कहा कि ट्रस्ट में शामिल लोग अन्य लोगों से मिलीभगत कर जमीन खरीद-फरोख्त में करोड़ों रुपये का हेराफेरी कर रहे हैं। सब रजिस्ट्रार सदर ने धोखाधड़ी के इस सौदे की जानकारी होने के बाद भी कोई आपत्ति नहीं लगाई।
उन्होंने चंपत राय, अनिल मिश्र, ऋषिकेश उपाध्याय, उप पंजीयक सदर, हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुलतान अंसारी, रविमोहन तिवारी व दीप नारायन के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।
उधर अयोध्या कोतवाल अशोक सिंह ने कहा कि उन्हें अभी तक इस तरह कोई तहरीर ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से नहीं मिली है। राज्यसभा सांसद ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट को गाटा संख्या 242, 243, 244 व 246 मौजा बाग बिजैसी परगना हवेली अवध सदर तहसील को दो करोड़ रुपये में बिक्री अनुबंध होने की जानकारी थी।
इसकी 18 मार्च को बिक्री होने के पांच मिनट ही उसी जमीन को 12 सौ गुना ज्यादा कीमत पर 26.05 करोड़ रुपये में खरीदा गया। यहीं नहीं इसी दिन गाटा संख्या 242 की 1.280 हेक्टेयर जमीन को 8 करोड़ रुपये में खरीद की।
इस जमीन की खरीद फरोख्त में महापौर व ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र गवाह थे। इसको लेकर ट्रस्ट के महासचिव ने बिक्री का बचाव भी किया था। उनका आरोप था कि महापौर ने अपने भतीजे दीपनारायन के माध्यम से सर्किल रेट से बहुत कम रेट पर जमीन खरीद कर ट्रस्ट को ऊंचे दाम पर बेच दी।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *