Sanjay Dutt Beats Cancer : संजय दत्त के दोस्त का खुलासा, पति के ठीक होने की खबर सुनकर ऐसा था पत्नी मान्यता का रिएक्शन



बालीवुड एक्टर संजय दत्त ने आखिर लंबे समय के बाद लंग कैंसर से जंग जीत ली है। संजय लंबे समय से इस बीमारी से जंग लड़ रहे थे। वहीं हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने बताया था कि जिस वक्त वह कैंसर से लड़ रहे थे वो कितना मुश्किल भरा रहा था। वहीं अब बाबा के एक करीबी दोस्त ने उनकी पत्नी मान्यता को लेकर खुलासा किया है जब उन्हें संजय के ठीक होने की खबर सुनी थी तब उनका क्या रिएक्शन था।
संजय दत्त के एक करीबी दोस्त ने हाल ही में स्पॉटबॉय से बात चीत की। उन्होंने बताया कि जब एक्टर की पत्नी मान्यता पता चला कि वो ठीक हो गए हैं तो ये सुनते ही वो रोने लगी थीं। मान्यता इतनी खुश हुईं कि उनकी आंखों से आंसू गिरने लगे थे। मान्यता हमेशा संजय दत्त के हर सुख-दुख में उनके साथ रही हैं।
वहीं आगे उनके दोस्त ने बताया, ‘संजय दत्त एक बेहद अच्छे इंसान हैं। मान्यता ने उनका इस मुश्किल घड़ी में पूरा साथ दिया। अगर मान्यता का साथ न होता तो पता नहीं कि संजय क्या कर पाते। जब संजय ने अपनी तीसरी शादी मान्यता से शादी की थी तो हम संदेह था कि यह शादी ज्यादा नहीं चलेगी, लेकिन मान्यता ने साबित कर दिया कि वह एक समर्पित पत्नी और मां हैं।’
गौरतलब है कि संजय दत्त ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखा, ‘पिछले कुछ हफ्ते मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत मुश्किल समय रहा है। लेकिन जैसा कि कहा जाता है, भगवान अपने सबसे मज़बूत सिपाही को ही सबसे मुश्लिक लड़ाई देता है। आज, अपने बच्चों के जन्मदिन के मौके पर मुझे इस बात की खुशी है कि मैंने इस लड़ाई में जीत हासिल कर ली है।’
उन्होंनें आगे लिखा, ‘मैं अपने बच्चों और परिवार को सबसे अच्छा तोहफा स्वास्थ देने के लिए सक्षम हूं। लेकिन ये आप सबके अटूट प्यार और सपोर्ट के बिना मुमकिन नहीं हो सकता था। मैं दिल से अपने परिवार, दोस्त और उन सारे फैंस का आभारी हूं जो मेरे लिए खड़े रहे और इस मुश्किल वक्त में मेरी मजबूती बने रहे। आप सभी के प्यार, दया और अनगिनत दुआओं के लिए, जो आपने किसी भी तरह से मुझे भेजीं, उन सभी के लिए शुक्रिया।’