01 November, 2024 (Friday)

Samsung ने कपड़ों से वायरस दूर भगाने वाली खास डिवाइस की लॉन्च, जानिए कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

Samsung ने एक खास एयरड्रेयर लॉन्च किया है, जो कपड़ों की देखभाल रखने वाली इंडस्ट्री की पहला स्मार्ट सॉल्यूशन है। यह नई डिवाइस कपड़ों को धूल, प्रदूषण और कीटाणु दूर रखती है। साथ ही संक्रमण खत्म करने के लिए ताकतवर हवा एवं भाप का इस्तेमाल करता है ताकि घर तथा दफ्तर में आपके कपड़ों की बेहतरीन देखभाल हो सके।

कीमत और उपलब्धता

Samsung के नए एयरड्रेसर की कीमत 110,000 रुपये है। यह Samsung के ऑफिशियल ऑनलाइन स्टोर Samsung शॉप और ई-कॉमर्स पोर्टल Amazon और Flipkart पर 24 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा। यूजर 10,000 रुपये की छूट और 5,555 रुपये की नो-कॉस्ट EMI पर Samsung एयरड्रेसर को खरीद पाएंगे।यह ऑफर 15 दिनों के लिए होगा।

एयरड्रेसर कपड़ों को रोजाना नया, तरोताजा, बदबू रहित बनाने और सलवटें दूर करने में कारगर है। यूजर घर पर ही अपने कपड़ों को तेजी और सहूलियत के साथ साफ-सुथरा बना सकते हैं ताकि वे हर समय सबसे अच्छे दिखते रहें, समय और पैसा बच सके और कपड़े बार-बार धोने या ड्राईक्लीनर के पास बार-बाकर जाने का झंझट भी दूर हो। एयरड्रेसर में जेटस्टीम से कपड़े सैनिटाइज होते हैं और इन्फ्लुएंजा, एडीनोवायरस तथा हरपीस वायरस समेत 99.9% वायरस तथा बैक्टीरिया दूर हो जाते हैं।

ऐसे कपड़ों को रखता है वायरस फ्री  

  • जेटस्टीम गर्म भाप को कपड़े के भीतर गहराई तक भेजकर, 99.9% वायरस एवं बैक्टीरिया, 100% कीड़े, 99% बदबू करने वाली गैसें एवं 99% दूसरे नुकसानदेह पदार्थ खत्म कर कपड़ों को सैनिटाइज करती है। यह कपड़ों और लेदर एक्सेसरीज एवं सॉफ्ट टाय जैसे कई अन्य सामान को नियमित तौर पर संक्रमण मुक्त रखने में मददगार है।
  • जेटएयर और एयर हैंगर हवा का ताकतवर झोंका छोड़ते हैं, जिनसे गहराई तक जमी धूल खत्म हो जाती है।
  • हीटपंप ड्राइंग कपड़ों को कम तापमान पर सुखाती है ताकि कपड़े खराब होने और सिकुड़ने का खतरा कम हो।
  • डीऑडराइजिंग फिल्टर पसीने, तंबाकू और खाद्य पदार्थों के कारण कपड़ों पर जमा गंध वाले कणों को पकड़ता और कम कर देता है। साथ ही यह उन कणों को यूनिट के भीतर जमा होने से रोकता है ताकि हमेशा बदबू नहीं आए।
  • सेल्फ–क्लीन तकनीक आपके स्मार्ट एयरड्रेसर के भीतर से नमी दूर करती है, उसे सैनिटाइज तथा बदबू रहित बनाती है ताकि आपके कपड़े तरोताजा बने रहें। 40 साइकल पूरी होने के बाद हर बार यह यूजर को बताती भी है कि अब यूनिट को सफाई की जरूरत है।
Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *