01 November, 2024 (Friday)

Samsung Galaxy M53 5G: 22 अप्रैल को लॉन्च होगा फोन

फोन के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। नया फोन Galaxy M52 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे पिछले साल तीन रियर कैमरे और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था।

सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज के नए फोन Samsung Galaxy M53 5G की लॉन्चिंग भारत में कंफर्म हो गई है। Samsung Galaxy M53 5G को भारत में 22 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। सैमसंग के इस फोन की बिक्री अमेजन इंडिया से होगी। सैमसंग की साइट और अमेजन पर Samsung Galaxy M53 5G का प्रोडक्ट पेज भी लाइव हो गया है जहां से फोन के कई फीचर्स की भी जानकारी मिली है।

Samsung Galaxy M53 5G की स्पेसिफिकेशन

 

 

 

सैमसंग के इस फोन में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा। दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ और चौथा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो होगा। इसके अलावा इसमें पंचहोल सुपर एमोलेड प्लस डिस्प्ले मिलेगी जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। फोन के साथ 25W की फास्ट चार्जिंग मिलेगी। नया फोन Galaxy M52 5G का अपग्रेडेड वर्जन होगा जिसे पिछले साल तीन रियर कैमरे और 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया गया था।

Samsung Galaxy M52 5G की कीमत 30,000 रुपये के करीब हो सकती है। पिछले साल Samsung Galaxy M52 5G को 29,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। Galaxy M53 5G को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जाएगा जो कि बेस वेरियंट होगा। Samsung Galaxy M53 5G में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिल सकता है।

फोन में 5000mAh की बैटरी मिलेगी और इसका वजन 176 ग्राम होगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.2, GPS/ A-GPS और USB टाईप-सी पोर्ट मिलेगा। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *