24 November, 2024 (Sunday)

सहारनपुर पहुंचे बाबा रामदेव ने किसान आंदोलन को लेकर कही बड़ी बात, प्रदर्शन समाप्‍त करने को सुझाया तरीका

योग गुरू बाबा रामदेव गुरूवार को सहारनपुर में एक कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान इन्‍होंने कहा कि किसान आंदोलन का लंबा चलना अच्छा नहीं है। इसे बातचीत के माध्यम से जल्दी हल निकलना चाहिए। सरकार किसान हित में जो अच्छे काम करना चाहती है, वह भी रुकने नहीं चाहिए।

योग गुरू बाबा रामदेव गुरुवार को कोर्ट रोड स्थित विवेक गुप्ता के पतंजलि मेगा स्टोर के उद्घाटन समारोह में आए थे। करीब आधा घंटा रुके बाबा रामदेव ने कहा कि कृषि कानूनों को लेकर किसानों का आंदोलन लंबा हो गया है, अब इसका हल निकलना चाहिए। यह आंदोलन लंबा नहीं खींचना चाहिए। इन कानूनों में किसानों को जो खामी नजर आ रही है, सरकार के साथ बैठकर उन पर विचार करें। सरकार किसान हित में यदि कुछ अच्छा करना चाहती है, वह भी नहीं रुकना चाहिए। किसान के कारण ही आज देश आत्मनिर्भर बन रहा है, आत्मनिर्भरता में पतंजलि भी इसमें अपना सहयोग कर रहा है।

आंदोलन को समाप्‍त करने का सुझाया आसान तरीका 

योग गुरू बाबा रामदेव ने किसान और सकरकार के बीच बढ़ रहे इस विवाद को सुलझाने का तरीका स्‍पष्‍ट किया। वार्ता के दौरान बाबा रामदेव ने क‍हा कि किसानों के विकास के लिए कार्यों का होना जरुरी है। साथ ही अगर खामियां है तो वह भी दूर होनी चाहिए। उन्‍होंने इस मसले को सुलझाने का आसान तरीक बताया कि किसान और सरकार को इस मसले पर शांति से बात कर खामियों को दूर करना चाहिए।

देश के विकास के लिए अच्‍छा नहीं आंदोलन

बाबा रामदेव ने कहा कि यह देश के विकास हित के लिए इस आंदोलन का लंबा चलना अच्‍छा नहीं है। इस आंदोलन से देश की आर्थिक स्थिति प्रभावित हो रही है। बता दें कि किसानों का प्रदर्शन यूपी बार्डर पर जारी है। इस संबंध में आवागमन में परेशानी हो रही है। साथ ही आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *