Sacred Games के बाद नेटफ्लिक्स की फ़िल्म में दिखेंगे सैफ अली ख़ान, जल्द हो सकता है एलान



सैफ़ अली ख़ान बॉलीवुड के उन सितारों में शामिल हैं, जिन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म की आहट को काफ़ी पहले महसूस कर लिया था और 2018 में आयी नेटफ्लिक्स की बेहद कामयाब सीरीज़ सेक्रेड गेम्स का हिस्सा बने। इस सीरीज़ का दूसरा सीज़न पिछले साल आया था। अब सैफ़ नेटफ्लिक्स के साथ एक और प्रोजेक्ट के लिए बातचीत के दौर में हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई से बातचीत में सैफ़ ने कहा- मैंने हाल ही में नेटफ्लिक्स की फ़िल्म की स्क्रिप्ट सुनी, जो बेहद दिलचस्प है। मुझे स्क्रिप्ट, आइडिया और निर्देशक बहुत पसंद आये। हम लोग अभी डेट्स पर विचार कर रहे हैं। यह लगभग पक्का हो चुका है।
सैफ़ बॉलीवुड के व्यस्त कलाकारों में शामिल हैं। उन्होंने हाल ही में बंटी और बबली 2 की शूटिंग पूरी की है, जिसमें वो कई साल बाद अपनी हम तुम को-एक्टर रानी मुखर्जी के साथ नज़र आएंगे। इस फ़िल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी भी मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा हैं। सैफ़ फ़िलहाल हिमाचल प्रदेश में भूत पुलिस की शूटिंग कर रहे हैं। इस फ़िल्म में अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम भी मुख्य किरदारों में दिखेंगे।
इनके अलावा तानाजी के डायरेक्टर ओम राउत की अगली फ़िल्म आदिपुरुष में सैफ़ रावण का किरदार निभाएंगे। इस बहुभाषी पौराणिक फ़िल्म में प्रभास भगवान राम का किरदार निभा रहे हैं। सैफ़, तानाजी में भी ओम राउत के निर्देशन में काम कर चुके हैं।
डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सैफ़ अमेज़न प्राइम वीडियो की सीरीज़ तांडव में दिखेंगे, जिसे अली अब्बास ज़फ़र डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फ़िल्म में सैफ़ का किरदार नेता का है। सैफ़ ने बातचीत में कहा कि वो भूत पुलिस और आदिपुरुष को 3डी में चाहते हैं। आदि पुरुष तो निश्चित तौर पर 3डी में ही होगी।
सैफ़ आदिपुरुष में अपने किरदार को लेकर काफ़ी एक्साइटेड हैं। कम्प्यूटर ग्राफिक्स के ज़रिए यह पर्दे पर कैसे पेश होगा। किसी स्वरूप में दिखाया जाएगा। फ़िलहाल इस पर चर्चा चल रही है।