सावन के पहले सोमवार पर भोलेनाथ के दर्शन के लिए मंदिरों में पहुंचे हजारों भक्त
( आगरा )। सावन के पहले सोमवार पर कोविड गाइडलाइंस के चलते लगाई गई तमाम रोकों को किनारे कर भारी संख्या में श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचे।इस दौरान पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था संभाली। बता दें कि आगरा के प्रमुख मंदिरों के महंतों ने मंदिरों के पट बन्द रखने को कहा था और प्रशासन ने एक बार मे 50 लोगों को मंदिर में प्रवेश के निर्देश दिए थे।इसके बाद भी शिवालयों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ नजर आई। ऐतिहासिक तीर्थराज बटेश्वर धाम पर लोगों की भीड़ अद्धिक हो गयी और भारी संख्या में लोग स्नान के लिए यमुना में आने लगे तो मंदिर प्रशासन ने घाट पर गोताखोर नियुक्त कराए ताकि कोई अनहोनी न हो सके। आगरा के राजपुर चुंगी स्थित राजेश्वर मंदिर और सिकन्दरा क्षेत्र यमुना किनारे स्थित कैलाश महादेव मंदिर पर भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली।यहां प्रबंधन ने अपने स्टाफ की ड्यूटी लगाई और लोगों को जल्दी दर्शन करवाये।इसके साथ ही रावली और बल्केश्वर मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ रही। अधिकांश भक्तों द्वारा दर्शन के दौरान मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का इस्तेमाल नहीं किया गया।कोरोना की तीसरी लहर का डर किसी के अंदर दिखाई नहीं दिया।