28 November, 2024 (Thursday)

एस० ओ० जी एवं कोतवाली पुलिस टीम ने मुठभेड़ में 5 अन्तर्राष्ट्रीय वाहन चोरों को 10 मोटर साइकिल सहित किया गिरफ्तार

( सिद्धार्थनगर ) पुलिस अधीक्षक  डा यशवीर सिंह द्बारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु तीन स्कीम (अभियान) के तहत अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चन्द्र रावत एवं सी ओ महेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एस ओ जी टीम ने  जमुआर नाले के पास तीन मोटरसाइकिल सवार को संदिग्ध स्थित में देख कर रोकने का प्रयास करने  पर  तीनों मोटर साइकिल सवार भागने लगे | लेकिन पुलिस ने दौडाकर पकड़ लिया| पूछ ताछ करने पर तीनों चोरों ने बताया कि अभी हमारे दो साथी पीछे आ रहे हैं | एस ओ जी टीम ने  उक्त सूचना थाना प्रभारी सिद्धार्थनगर को दे कर बताया कि अभी कुछ लोग आने वाले है  सूचना पाते ही उक्त स्थान पर पुलिस टीम पहुंच कर प्रतीक्षा करने लगे तभी एक मोटर साइकिल पर  दो लोग आते दिखाई दिए पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तब तक मोटर साइकिल सवार बदमाशों ने  पुलिस टीम पर फायर कर दिया जो आरक्षी अविनाश को कन्धे के पास लगी तब तक आत्मरक्षार्थ पुलिस ने गोली चलाई जो अभियुक्त झिन्नू उर्फ छोटू  के पैर में लगने से घायल हो गया उसके पास  से जामा तलासी में 1 अवैध तमंचे 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस बरामद हुआ| पुलिस द्बारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ करने पर अभियुक्तों ने  बताया कि  हम सभी मिल कूर बिभिन्न जनपदों से मोटर साइकिल चोरी करते हैं और चोरी  कर  नम्बर प्लेट बदल कर चेसिस नम्बर और ईजन नम्र खुरच कर  सस्ते दाम पर नेपाल में बेच देते हैं|  गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली सिद्धार्थनगर  पर 180/21 धारा 307, 41/411, 419, 420 , 467, 413, भादवि ०व 181/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम पंजीकृत किया गया| गिरफ्तार अभियुक्त झिन्नू उर्फ छोटू के विरुद्ध विभिन्न थानों में  पचीसो  मुकदमे  दर्ज  हैं  यह तुलसी पुर जनपद बलरामपुर का निवासी है शेष इसके अन्य साथी सजय उर्फ दिनेश एवं असगर अली नेपाल के रहनेवाले है अटल उर्फ  मुन्ना कहार एवं सचिन चौहान दोनों बलरामपुर जनपद के रमवापुर और विजय नगर के रहने वाले बताये जाते हैं | अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में  थाना प्रभारी एवं एस ओ जी प्रभारी जीवन त्रिपाठी के साथ हरेन्द्रराय, चन्दन कुमार सुरेन्द्र सिंह रमेश यादव अविनाश सिंह , का पवन तिवारी, मृत्तुन्जय कुशवाहा आदि लोग रहे| उक्त सराहना कार्य करने वाले टीम को उत्साह वर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक एवं आई जी ने 25  –  25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *