23 November, 2024 (Saturday)

रूसी तनाव ठंडा पड़ने का नहीं हुआ असर, Sensex-Nifty फिर गिरकर बंद

BSE Sensex बुधवार को फिर गिरकर बंद हुआ। हालांकि आज इसमें बड़ी गिरावट नहीं रही। सुबह यह थोड़ा तेजी के साथ 58,310 अंक पर खुला था और शाम को 145 अंक नीचे 57996 अंक पर बंद हुआ। वहीं Nifty 50 भी थोड़ा ऊपर 17,408 अंक पर खुला था और शाम को 30 अंक नीचे 17322 पर बंद हुआ। HDFC के शेयर सबसे ज्‍यादा फायदे में रहे और NTPC का शेयर सबसे ज्‍यादा नुकसान में रहा।

जानकारों के मुताबिक रूस और यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव को लेकर निवेशक सतर्क हैं। बता दें कि मंगलवार को निवेशकों ने निचले स्तर पर जमकर लिवाली की थी, जिससे दोनों सूचकांक ने बीते सत्रों के नुकसान की भरपाई कर ली। बीएसई सेंसेक्स 1,736.21 अंक बढ़त के साथ 58,142.05 अंक पर बंद हुआ था। यह एक फरवरी, 2021 के बाद एक दिन में हुई सर्वाधिक बढ़त है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 509.65 अंक यानी 3.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,352 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि उम्मीद है कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव कम हो रहा है। इससे ग्‍लोबल मार्केट में स्मार्ट रिकवरी हो रही है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण घरेलू बाजार सुधर रहे हैं। हालांकि, जनवरी में खुदरा मुद्रास्फीति का रिजर्व बैंक के संतोषजनक स्तर से अधिक रहना आने वाले समय में घरेलू बाजार के लिए चिंता का सबब बन सकता है। खुदरा मुद्रास्फीति पिछले सात महीनों में पहली बार छह प्रतिशत से अधिक होकर जनवरी में 6.01 फीसदी पर पहुंच गई।

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के उपाध्यक्ष (शोध) अजित मिश्रा ने कहा कि बाजारों में लगातार उठापटक का दौर देखा जा रहा है और निकट भविष्य में भी यह सिलसिला जारी रह सकता है। किसी प्रमुख घरेलू घटनाक्रम के अभाव में रूस-यूक्रेन तनाव से जुड़ी गतिविधियों और वैश्विक बाजारों पर उसके असर पर नजरें टिकी रहेंगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *