रूसी S-400 एयर डिफेंस सिस्टम से अमेरिकी सैनिक खतरे में, तुर्की की डील पर पोंपियो का सवाल
अमेरिका के मना करने के बावजूद तुर्की द्वारा रूसी एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद पर एतराज जताते हुए अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोंपियो ने कहा है कि इससे अमेरिकी सेना पर खतरा हो सकता है। रूसी S-400 (Russian S-400) एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद करने वाले अंकारा की वजह से अमेरिकी सैनिकों की सुरक्षा खतरे में है। इसकी चेतावनी अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल पोंपियो (Michael Pompeo) ने गुरुवार को दी।
विदेश विभाग के मुख्य उप-प्रवक्ता काले ब्राउन (Cale Brown) ने कहा, ‘इसी सप्ताह 14 दिसंबर को पोंपियो ने तुर्की के विदेश मंत्री मेवलुत कावुसोगलु (Turkish Foreign Minister Mevlut Cavusoglu) से बात की थी। इसमें हमारे नाटो सहयोगी तुर्की पर अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों पर चर्चा की। यह प्रतिबंध रूस निर्मित S-400 मिसाइल डिफेंस सिस्टम की खरीद पर लगाया गया।’
उल्लेखनीय है कि तुर्की ने रूस से ग्राउंड टू एयर डिफेंस सिस्टम की खरीद की थी। जबकि अमेरिका ने तुर्की को इसके लिए मना किया था और चेतावनी भी दी थी। अब अमेरिका ने तुर्की पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। ट्रंप प्रशासन का यह फैसला 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे जो बाइडन के लिए नई मुसीबत खड़ी कर सकता है। तुर्की नाटो में शामिल है और बाइडन तुर्की के प्रति हमेशा नर्म रवैया अपनाते रहे हैं लेकिन इस प्रतिबंध से दोनों में टकराव हो सकता है।